ढाई साल की मासूम के साथ दरिंदो ने किया दुष्कर्म

आखिर कब मिलेगा न्याय?

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार के दरभंगा (Darbhanga) से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की सूचना मिला है। जहां मात्र ढाई साल की बच्ची दुराचार की शिकार होकर अस्पताल में जीवन का जंग लड़ रही है। जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के हद में कमतौल थाना अंतर्गत रजौना गांव के रहिवासी की ढाई वर्षीया पुत्री तनु (बदला हुआ नाम) को रक्षाबंधन (3 अगस्त) की संध्या लगभग 5 बजे गुड्डू झा नाम का 27 वर्षीय व्यक्ति ने बाइक पर बैठाकर जबरन ले गया।

बच्ची को गांव के समीप ही पुल के नीचे दुष्कर्म कर फेंक दिया। दूसरे दिन 4 अगस्त को जब यह खबर गांव में फैली तब ग्रामीणों ने खोजबीन कर बच्ची को गांव के पुल के नीचे से बरामद किया। बच्ची खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली। रहिवासियों ने उसे तात्काल स्थानीय पीएचसी ले गए। जहां से उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया गया। जहां बच्ची जीवन का जंग लड़ रही है।

बताया जाता है कि बिहार में शराब बंद होने के बाद भी आरोपी शराब पिए हुआ था। आनन-फानन में कमतौल प्रशासन को फोन किया गया। कमतौल प्रशासन मौके पर पहुंची और गुड्डू झा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को कमतौल पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया। जहां से उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है।

बच्ची के साथ दुष्कर्म उस दिन किया गया जिस दिन पूरा देश रक्षाबंधन जैसा पवित्र पर्व मना रहा था। जिस पर्व में सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा करने की शपथ लेता है। इस तरह का कृत्य दरभंगा ही नहीं पूरे बिहार को शर्मसार कर दिया!

प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक बच्ची के परिजनों से मिलने कोई भी जनप्रतिनिधि चाहे वह मुखिया-सरपंच हो या विधायक-सांसद कोई नहीं पहुंचा। ना ही किसी प्रकार की सुधि ली। क्या इस प्रकार जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अपराधी को बढ़ावा नहीं देगी? बच्ची अभी भी डीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत है। बच्ची का एक ऑपरेशन हो गया है। डीएमसीएच द्वारा बच्ची को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।

परिजन की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह पीएमसीएच जाने में असमर्थ है। अब डीएमसीएच अस्पताल में ही दूसरा ऑपरेशन भी किया जाएगा। कमतौल थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

मौके पर दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम पहुंची और बच्ची के परिजनों से हाल जानने का प्रयास किया। सेवा दल के अध्यक्ष एवं उनकी टीम बच्ची को देखकर आश्चर्यचकित रह गया। तथा घटना की घोर निंदा करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि गुड्डू झा नामक अपराधी को धरती पर जीने का कोई अधिकार नहीं है। बच्ची के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा गया कि दरभंगा जिला कांग्रेस सेवादल बच्ची के परिजनों के दुख की घड़ी में उनके साथ है।

बच्ची को न्याय दिलाने के लिए दरभंगा प्रशासन से फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई करने की अपील करेंगे और बच्ची के परिजनों को मुआवजा मिले इसकी भी मांग करेंगे। दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की अमानवीय घटना पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए चाहे वह कोई भी अपराधी हो। जनप्रतिनिधि को सामने आकर उस अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देना चाहिए। क्या इस प्रकार के मानव को मानव कहना चाहिए? क्या गुड्डू झा नाम के व्यक्ति को मानव कहने में समाज को शर्म नहीं आता? क्या इस प्रकार के व्यक्ति धरती पर बोझ नहीं है?

 373 total views,  2 views today

You May Also Like