तेजप्रताप के बयान ने ले ली रघुवंश बाबू की जान- मांझी

दिग्गज नेता की मौत के बाद ‘लालू के लाल’ पर चौतरफा हमला

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद बिहार में जहां शोक की लहर है तो दूसरी तरफ समाजवादी नेता के निधन पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए रघुवंश बाबू के निधन का कारण तेजप्रताप यादव को बताया है।

पूर्व सीएम मांझी ने तेजप्रताप के एक बयान को रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के मौत का कारण बताया है। मांझी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित तमाम लोग श्रद्धाजंलि देने पहुंचे तो फिर तेजप्रताप क्यों नहीं पहुंचे? श्रद्धाजंलि देने नहीं जाना उनके संस्कार को दिखाता है। जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजप्रताप ने रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी से जाने की तुलना समुंद्र से लोटा भर पानी निकलने से की थी। रघुवंश बाबू इस बयान की पीड़ा सह नहीं पाए।

मांझी ने कहा कि जिसने पार्टी को 35 सालों तक सींचा उसे अगर लोटा भर पानी समझा जायेगा वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। मांझी ने यहां तक कहा कि रघुवंश बाबू का निधन नहीं, बल्कि लालू परिवार के द्वारा साजिशन हत्या है। मांझी के बाद बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने भी तेजप्रताप के बयान को कारण मानते हुए कहा है कि तेजप्रताप का यह बयान रघुवंश बाबू के करियर पर सबसे बड़ा हमला है। रघुवंश प्रसाद लालू से बड़े कद के नेता थे।

ऐसे में तेजप्रताप का यह बयान उन्हें सदमा दे गया। मांझी के तेजप्रताप पर दिए गए बयान को आरजेडी ने आड़े हाथों लिया है। पार्टी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मांझी आज जिस गठबंधन में गए हैं, वहां लोग पहले से ही मौत पर सियासत करते हैं। पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सियासत की उसके बाद अब रघुवंश प्रसाद की मौत पर सियासत कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि रघुवंश बाबू आरजेडी के लिए गरिमा की बात हमेशा से रहे हैं। रघुवंश बाबू पर सियासत करना छोड़ देना चाहिए।

 424 total views,  1 views today

You May Also Like