मुजफ्फरपुर के सुजीत शंकर ने यूपीएससी की परीक्षा में लाया 122वां रैंक

पैतृक गांव यजुआर सहित पुरे कटरा प्रखंड में खुशी की लहर

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के हद में कटरा प्रखंड के यजुआर गांव में किसान परिवार में जन्मे सुजीत शंकर ने यूपीएससी की परीक्षा में 122वां रैंक लाकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि कटरा प्रखंड सहित मुजफ्फरपुर जिला का नाम रोशन किया है। उनके पिता उमेश झा व्यवसायी व मध्य वर्गीय किसान हैं तो माता वीणा झा शिक्षिका।

तीन भाइयों में सबसे छोटे सुजीत शंकर शिक्षा के आरंभिक काल से मेधावी रहे हैं। उन्होंने सीबीएसई 10वीं तक की पढ़ाई मदर टेरेसा विद्यापीठ मुजफ्फरपुर से की। दशवीं बोर्ड में उन्हें 9.2 सीजीपीए आया था। इसी तरह 12वीं की पढ़ाई बोकारो पब्लिक स्कूल से पास की। बारहवीं बोर्ड में उन्हें 86.4 प्रतिशत और आईआईइएसटी शिवपुर हाबड़ा से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की और 8.6 सीजीपीए हासिल किया।

इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में लग गए। लगातार तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। बताते चलें कि सुजीत के सबसे बड़े भाई सुमित शंकर बैंक में पीओ हैं। मँझले भाई अंकित शंकर एमटेक करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं।

सुजीत शंकर की सफलता की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव यजुआर सहित पुरे कटरा प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। घर पर उनके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मनोज कुमार कर्ण, मदन पाठक, सुधीर झा आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं पिता उमेश झा व माता वीणा देवी को खुशियों का ठिकाना नहीं है।

 463 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *