इस वर्ष बाबा गरीब नाथ मंदिर में नहीं लगेगा श्रावणी मेला

सावन से पहले बंद हो जाएगा बाबा गरीब नाथ मंदिर का पट

संतोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर (बिहार)। सावन में बोल बम के जयकारे से इस बार नहीं गुंजेगी बाबा गरीब नाथ (Baba Garib Nath) की नगरी मुजफ्फरपुर। सावन से पहले एक जुलाई से बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट बंद हो जाएगा। मंदिर के आसपास के इलाके में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति ने यह फैसला लिया है।

मंदिर परिसर में 27 जून को न्यास समिति के वरीय सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। एक जुलाई से अगले आदेश तक मंदिर पूर्णत: बंद रहेगा। हालांकि पुजारी परिवार की ओर से भगवान का भोग, आरती पूर्व की तरह चलता रहेगा।

बैठक में न्यास समिति ने भगवान गरीबनाथ से प्रार्थना की कि शीघ्र इस वैश्विक महासंकट से संसार को मुक्ति मिले। बैठक में समिति के सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, न्यासी डॉ सुरेंद्र कुमार, सुरेश चौहान, गोपाल फलक, संजय, पंकज आदि उपस्थित थे। इस बारे में बाबा गरीबनाथ मंदिर प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया क‍ि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी मेला नहीं लगेगा। एक जुलाई से अगले आदेश तक मंदिर का पट बंद रहेगा।

 1,267 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *