लालू के नही रहे रघुवंश, नीतीश का थाम सकते हैं दामन

रघुवंश को मनाने में लगे लालू, रघुवंश को भेजा पत्र

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने लंबे समय से चल रहे कशमकश के बाद आख़िरकार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राजद से इस्तीफ़ा दे दिया। खुद अपने हाथ से लिखे इस्तीफे में रघुवंश बाबू ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू यादव को लिखा कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं।

फ़िलहाल दिल्ली के AIIMS में इलाज करा रहे डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने आगे लिखा कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने मुझे बड़ा स्नेह दिया। मुझे क्षमा करे। इसे लेकर अब साफ लगने लगा है कि रघुवंश अब अपने फ़ैसले पर अड़ा रहना चाहते हैं। माना ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनो में सिंह जैसे ही अस्पताल से लौटेंगे तब रघुवंश बाबू नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम सकते हैं।

हालांकि दूसरी ओर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अंतिम दावं चलते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह की वापसी के लिए राँची के जेल से 10 सितंबर को भावपूर्ण पत्र लिखकर भेजा है। देखना है लालू के पत्र का कितना प्रभाव रघुवंश प्रसाद सिंह पर पड़ता है।

ज्ञात हो कि कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी द्वारा धन कुबेरों को राज्यसभा भेजने और उनके वैशाली ज़िले में पूर्व सांसद रामा सिंह को शामिल किए जाने के कारण ख़फ़ा चल रहे थे। 74 साल के रघुवंश पार्टी में केंद्रीय उपाध्‍यक्ष का पद संभाल रहे थे। रघुवंश लालू के बेहद भरोसेमंद नेताओं में शुमार थे। वे केंद्र सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like