नामांकन शुल्क के खिलाफ छात्राओं व् आइसा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इंटर से स्नातकोत्तर तक मुख्यमंत्री के नि:शुल्क नामांकन की घोषणा के बाबजूद लिया जा रहा शुल्क- प्रीति

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। छात्रा, एससी-एसटी आदि के 11वीं में मुख्यमंत्री के नि:शुल्क नामांकन की घोषणा के बाबजूद नामांकन में मोटी रकम लिये जाने के खिलाफ 12 अगस्त को आइसा से जुड़ी छात्राओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर समस्तीपुर महिला महाविद्यालय में जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

महिला कॉलेज आइसा इकाई के बैनर तले जिला सह सचिव प्रीति कुमारी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रचार्य के समक्ष प्रदर्शन कर इंटर में सभी वर्ग के छात्राओं का नामांकन नि:शुल्क करने एवं लिए गए पैसे वापस करने को लेकर प्राचार्य को स्मार पत्र सौंपा गया। मौके पर आइसा जिला सह सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का नि:शुल्क नामांकन की घोषणा है।

विश्विद्यालय भी शुल्क नहीं लेने की सूचना सभी कॉलेज को दे चुकी है। बावजूद इसके समस्तीपुर (Samastipur) महिला महाविद्यालय में शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि महाविद्यालय शुल्क लेने पर रोक नहीं लगती है और पूर्व में लिए गए शुल्क वापस नहीं करती हैं तो छात्र, छात्राओं को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, जिला कमिटी सदस्य द्रक्षा कुमारी, जान्ह्वी कुमारी, सुस्मिता कुमारी, रौशनी,रवीना, मुस्कान, तन्नू, दीपशिखा, अंजलि, संजना, सोनाली, साक्षी, वंदना समेत अन्य छात्राओं के नेतृत्व में आहूत सभा को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार वयक्त किया तथा यथासिघ्र नि: शुल्क नामांकन करने की मांग की।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like