गोपालगंज के प्रदीप को मिला यूपीएससी में 26वां रैंक

पेट्रोल पंप पर काम करते हैं प्रदीप के पिता

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, तबीयत से बस एक पत्थर तो उछालो यारो’.  जी हां इसी कथ्य को सत्य कर दिखाया है बिहार के बेटे प्रदीप सिंह ने। बिहार के बेटे प्रदीप सिंह ने सिविल सर्विसेज-2019 की परीक्षा में 26 वां स्थान हासिल किया है।

प्रदीप सिंह मूल रूप से बिहार राज्य के गोपालगंज जिला के रहने वाले हैं। प्रदीप ने 2018 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में भी सफलता पाई थी और उन्होंने 93 वां स्थान हासिल किया था। सिर्फ साढ़े  21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले प्रदीप देश में सबसे कम उम्र के आईएएस की सूची में शामिल हुए हैं।

पिछले साल दिए गए इंटरव्यू के संबंध में प्रदीप ने बताया कि गोपालगंज (Gopalganj) में हमारे पास थोड़ी सी जमीन थी। उससे पर्याप्त कमाई नहीं हो सकती थी, इसलिए यह फैसला लिया गया कि घर की महिलाएं खेतों की देखरेख करेंगे और पुरुष बेहतर काम के लिए इंदौर चले गए। गांव में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रदीप के पिता उन्हें भी अपने साथ इंदौर लेते गए और प्रदीप इंदौर शिफ्ट हो गए।

वहां जाकर  प्रदीप सिंह के पिता ने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल भरने का काम करना शुरू कर दिया। प्रदीप जब आगे जाकर सिविल सर्विस की तैयारी करने की बात कही तो उनके पिता ने पैसों की कमी आने पर गांव की जमीन बेच दी और बेटे की पढ़ाई कराई। जमीन बेचकर पिता ने प्रदीप को तैयारी करने के लिए दिल्ली भेज दिया। अपने घर की हालत को देखते हुए प्रदीप ने जी तोड़ मेहनत कर पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली और 93 वां रैंक लाया। इससे वे संतुष्ट नहीं हुए तथा इस बार की परीक्षा में 26वां रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं।

 301 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *