कानूनी पेंच में फंसे चर्चित साइकिल गर्ल ज्योति के पिता

फिल्म निर्माण कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोना (Coronavirus) काल लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे अपने पिता को साइकिल से बिहार के दरभंगा आने वाली वाली चर्चित साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी के पिता कानूनी पेंच में फंस गए हैं। दरअसल ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) के पिता मोहन पासवान को 2 जुलाई को मुंबई की एक वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कंपनी ने लीगल नोटिस भेजा है। कंपनी ने ज्योति के पिता पर करार तोड़ने पर आपत्ति जतायी है।

मालूम हो कि बीते 27 मई को दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के हद में सिरहुल्ली निवासी साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कंपनी के साथ ज्योति के संघर्ष पर फिल्म बनाने के लिए करार किया था। इसपर दो लाख 51 हजार रुपये कंपनी ने देने का करार किया था। अब कंपनी ने ज्योति के पिता के दूसरे कंपनी से करार करने पर आपत्ति जतायी है।

लीगल नोटिस में कंपनी ने मोहन पासवान से कहा है कि इस नए और गैर कानूनी करार को वे तुरंत रद्द करें। कंपनी नहीं चाहती है कि कोई विवाद हो। इस संबंध में मोहन पासवान ने कहा कि यह नोटिस उन्हें 2 जुलाई को ही मिला है। दलित समझकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। तरह-तरह से डराया-धमकाया जा रहा है। लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं।

कंपनी के हर सवाल का जवाब कोर्ट में दिया जायेगा। मोहन ने कहा कि जिस समय करार हुआ था उस समय मुझे गफलत में डालकर एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया था। रुपये देने का जो समय कंपनी ने तय किया था, उसने पूरा नहीं किया। कहा, वे वादा तोड़ें तो ठीक, मैं करार तोड़ूं तो गलत। मामले का कानूनी रूप से जवाब दूंगा। मुखिया रौशन खातून ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कुछ भी नहीं पता है। इसलिए फिलहाल वे इस मसले पर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझती।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *