हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़े हाईवे के लूटेरे

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने गायघाट थाना एवं पानापुर ओपी इलाके से हथियार तस्कर समेत छह कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लूटेरों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस, चोरी के वाहनों समेत कई लूटे गए सामान बरामद किए हैं।

सिटी एसपी नीरज कुमार ने 23 अगस्त को प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार की तस्करी करने वाले अपराधी गायघाट में छिपे हुए हैं। सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और भुसरा चौक स्थित कटरा-मझौली रोड में एक रेडीमेड दुकान में छापेमारी की गयी। उक्त दुकान में दो अपराधी हथियार की डिलिंग करते पुलिस ने धर दबोचे गए।

इनकी पहचान गायघाट के हसना गांव निवासी सोनू कुमार और कमरथू के कुंदन कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, गोली और चोरी की बाइक मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों के मोबाइल में कई अंतर जिला हथियार तस्करों के नंबर मिले हैं। जिस पर आगे कार्रवाई करने में विशेष टीम जुटी है।

दूसरी ओर मीनापुर पानापुर क्षेत्र से हत्या के आरोपित समेत चार शातिरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देसी कट्टा और गोलियां बरामद हुई हैं। साथ ही एक चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सिवाई पट्टी निवासी मो. समीर, पानापुर के गौरव कुमार, तुर्की के रितिक और कांटी के विक्की कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक रितिक पूर्व में सदर थाना से एक व्यवसायी की हत्या में जेल जा चुका है और जमानत पर छूटकर बाहर आने के बाद फिर अपने साथियों के साथ मिलकर राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहा था। ये सभी हाइवे पर लूटपाट करते हैं। सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर जल्द ही स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like