ऑक्सीजन बैंक के उदघाटन में पहुंचे के गणमान्य

प्रहरी संवाददाता/ सिवान (बिहार)। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर (Mahaviri Saraswati Vidya Mandir) महावीरपुरम मखदूम सराय सिवान (Siwan) में ऑक्सीजन बैंक का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र पाठक विशिष्ट अतिथि दक्ष बीएससी नर्सिंग इन कॉलेज के निदेशक डॉ जितेश कुमार सिंह जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह मंच संचालक सुनील कुमार ने किया।

डीएवी कॉलेज के जंतु विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष रविंद्रनाथ पाठक ने कहा कि सिवान में इसकी आवश्यकता थी जो पूरी होने जा रही है, ऑक्सीजन की उपलब्धता से कुछ मरीज को पटना जाने से बचाया जा सकता है और जीवनदान दिया जा सकता है। रविन्द्र पाठक ने कहा कि अमित वेलफेयर ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को लाभ मिलेगा।

ट्रस्ट द्वारा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना करना एक सार्थक पहल और सकारात्मक सोच का परिचायक है। कोरोना काल में संजीवनी का कार्य करेगा यह अभियान। रविंद्र पाठक ने सभी सामाजिक, राजनीतिक व व्यवसायी बंधुओं से आग्रह किया कि इस ईश्वरीय कार्य में अपनी सहभागिता प्रकट करें।

कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि अमित वेलफेयर ट्रस्ट वर्षों से निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, रोजगार सृजन, युवाओं के लिए खेलकूद, सिलाई प्रशिक्षण जैसे समाजिक गतिविधियों के लिए कार्य करते रहा है, ऑक्सीजन बैंक से गरीब, लाचार लोगों को भी मुफ्त में आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होगा। डॉक्टर जितेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्य संघर्ष से भरा है और आज इसकी आवश्यकता थी धूप छांव से घबराई बिना यह कार्य निरंतर जारी रहे, इसका हम सभी को प्रयास करना है।

अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग जरूरतमंद को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक साहिल कुमार, सुबोध सिंह राजपूत, अंकित मिश्रा, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार यूनिटी क्लब के अध्यक्ष बादल ब्याहुत, एकता युवा संघ के अध्यक्ष नितेश कुशवाहा, राघव जी राय, दीपक कुमार, अभिनव कुमार, नीरज सिंह, सहित जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया था।

 1,154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *