तीन दिन से मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से युवक लापता

  • अपहरण के शक पर रहिवासियों ने किया सड़क जाम व् जमकर काटा बवाल
  • पुलिस के अनुसार लापता नवीन मोतिहारी पुलिस की हिरासत में

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) ज़िले के कुढ़नी थाना के हद में खरौना गाँव निवासी युवक नवीन कुमार बीते 10 अगस्त से लापता है। परिजनों का कहना है कि वह सब्जी लाने के लिए घर से मोटरसाइकिल से निकले थे। समाचार प्रेषण (12 अगस्त) तक नवीन घर नही लौटा है। काफी खोजबीन के बाद भी लापता नवीन का कोई पता नही चल पाया है।

लापता युवक के परिजन वरीय अधिकारियों समेत कई थानों का चक्कर काट चुके हैं। अभी तक कही से कोई जानकारी नही मिली है। जिससे आक्रोशित परिजन व रहिवासी ग्रामीणों ने 12 अगस्त को पताही एयरपोर्ट के पास हाईवे को पुरी तरह जाम कर दिया। जिससे काफी दूर तक गाड़ियों का कतार लग गया। साथ ही सड़क पर टायर जला कर प्रशासन व् सरकार के विरुद्ध रहिवासियों ने जमकर नारेबाजी की। इधर जाम की सूचना पाकर वरीय अधिकारियों ने करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार को जाम स्थल पर भेजा गया।

मौके पर पहुँचने के बाद वरीय अधिकारियों से वार्तालाप के उपरांत थानाध्यक्ष ने बताया कि नवीन कुमार को मोतिहारी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने अपने मोबाइल से नवीन के परिजनों को उससे बात करवाई। परिजनों ने नवीन से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराने की मांग की।

साथ ही लिखित रूप में नवीन को कब और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है की जानकारी देने की मांग करते हुए जाम खत्म करने की बात पर अड़े हैं। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम किया हुआ है। जिस कारण आवागमन पूरी तरह ठप है। गाड़ियों की काफी लम्बी कतार लग गई है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवाने का प्रयास कर रही है।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like