बाढ़ के बीच लोगों का हाल लेनें पहुंचे विधायक सुरेश कुमार शर्मा

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में बूढ़ी गंडक नदी में बढ़े जलस्तर के कारण अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर, लकड़ीढाही मोहल्ले के लोग बाढ़ ग्रस्त हो चुके हैं। भौतिक एवं मूलभूत स्थिति से अवगत होने तथा लोगों की समस्या सुनने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा 29 जुलाई को अखाड़ाघाट पहुँचे।

समस्याओं से रूबरू होते हुए बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुशहरी अंचलाधिकारी को तलब किया तथा निर्देश दिया कि हर एक मूलभूत समस्याओं का निवारण अविलंब सुनिश्चित किया जाए। बाढ़ से प्रभावित लोगों को सूचीबद्ध कर सरकार की ओर से छह हज़ार रुपया उपलब्ध करवाई जा रही है।

बारिश को देखते हुए परिवारों को प्लास्टिक उपलब्ध करवाया जा रहा है। ज़रूरत के अनुसार जहाँ सामुदायिक किचन की ज़रूरत होगी वहाँ उसे भी अविलंब चालू करने का निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया।साथ ही नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की गई है। यहां मंत्री शर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में जनता के मूलभूत समस्याओं का निवारण किया जाएगा। जिसके लिए वह स्वयं स्थिति पर नज़र रखे हुए है। जानकारी मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने दी।

 272 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *