मंत्री सड़क पर खुद आकर सैनेटाइज कर लोगों से सतर्क रहने का किया आग्रह

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। शहर के कूड़े निष्पादन हेतु तीन दिनों का विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के उपरांत 7 जुलाई को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर के सड़कों को सेनेटाइज करने ख़ुद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा सड़क पर उतरे। स्थानीय क़लमबाग़ चौक से छाता चौक तक के सड़कों को सेनेटाइज करते हुए मंत्री शर्मा ने जनता से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना से सतर्कता ही बचाव है।

मंत्री ने शहरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में हमें मास्क लगाकर चलना, समय-समय पर हाथ धोना तथा सोशल डिस्टेंसग का उपयोग अवश्य रूप से करना चाहिए। शहर को सुरक्षित रखने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग सारी कवायद कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं।

मंत्री शर्मा के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम के द्वारा दूसरे चरण का अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसमें शहर के सड़कों को सेनेटाइज किया जाएगा। संध्या में फ़ॉगिंग की जा रही है तथा एंटी लार्वा, ब्लीचिंग का छिड़काव शहर में हो यह निर्देश निगम अधिकारियों को मंत्री द्वारा दिया गया है।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *