मुंडन वाला निकला भारतीय

एक हजार के लालच में बना था नेपाली

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी में नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कराने के मामले में 18 जुलाई को नया मोड़ आया। वाराणसी (Varanasi) के एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक वीडियो में दिख रहा कथित नेपाली युवक शुद्ध रूप से भारतीय हैं। पुलिस टीम उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंका देने वाला खुलासा सामने आया है।

कथित नेपाली युवक ने बताया कि उसका नाम धर्मेंद्र सिंह है। वह साड़ी दुकान में काम करता है। एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी के कारण संस्था के सदस्यों ने उसे 1000 रुपये का लालच देकर उसका मुंडन कराया तथा वीडियो बना लिया। राज खुलने के बाद अब पुलिस विश्व हिंदू सेना के संस्थापक और मुख्य आरोपी अरुण पाठक की तलाश सरगर्मी से कर रही है।

मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत अज्ञात कार्यकताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं मामले में गंभीर रुख अख्तियार करते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने वाराणसी के सीनियर अफसर को जांच का आदेश दिया हैं। केस दर्ज करने के फौरन बाद ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें संतोष पांडेय, राजू यादव, अमित दुबे और आशीष मिश्रा शामिल हैं। वहीं मुख्य आरोपी अरुण पाठक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

पुलिस जांच में पता चल रहा है कि बनारस में जिस युवक को नेपाली बताकर सर मुंडाया गया वह दरअसल नेपाली था ही नहीं उसे सुब्रत पाठक और उसके समर्थकों ने ₹1000 का लालच देकर सर मुंडाया था। वाराणसी पुलिस के अनुसार नेपाली व्यक्ति का सर मुंडवाने और आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के सम्बंध में भेलूपुर थाने पर दर्ज मुकदमा क्रमांक 335/20 भादवि की धारा 295, 505, 120B,153A, 67आईटी एक्ट, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें बनारस में रहने वाले कथित नेपाली नागरिक का 15 जुलाई को जबरन मुंडन कर दिया। उस नेपाली नागरिक के सिर पर जय श्रीराम का नारा लिखा गया और उससे नेपाली प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगवाया गया। विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी करते हुए एक बार फिर से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को चेतावनी भी दी। साथ ही बनारस में रह रहे नेपाली नागरिकों को भी यह चेतावनी दी है कि यदि नेपाल के पीएम लगातार ऐसे बयान देंगे तो इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।

विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की, जिसमें पशुपतिनाथ जी मंदिर के प्रांगण में पोस्टर चिपका दिख रहा है। इस पोस्टर में यह लिखा था कि नेपाल के पीएम ओली भगवान श्रीराम के बारे में दिया गया अपना बयान वापस ले लें, वरना नेपाली नागरिकों को परिणाम भुगतना होगा।

सुबह पोस्टर चिपकाने के बाद ही शाम को विश्व हिंदू सेना ने विवादित कदम उठाया और घाट के किनारे जा रहे एक नेपाली नागरिक को रोक कर उसका मुंडन कर दिया। नेपाली नागरिक का मुंडन कर बकायदा उसके सिर पर जय श्रीराम लिख कर उसे जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए। इसके अलावा नेपाली पीएम मुर्दाबाद के भी नारे लगवाए गए। इस नेपाली नागरिक से बुलवाया गया कि वह इस देश में ही रहता है और यहीं का खाता है और श्रीराम का जन्म भारत में ही हुआ था। वे नेपाल के नहीं हैं।

 300 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *