कटरा का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

वाहनों के परिचालन पर लगी रोक

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर(बिहार)। बागमती नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। 24 घंटे में तीन फुट से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इससे मुजफ्फरपुर के सुदूरवर्ती कटरा (Katra) प्रखंड के बकुची में डायवर्सन पर पानी चढ़ने लगा है। 13 जून से डायवसर्न से चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। इससे प्रखंड के 14 पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है। वहीं बकुची यजुआर पथ में बसघट्टा डायवर्सन का निरीक्षण सीओ सुबोध कुमार व प्रखंड प्रमुख रामबाबू सिंह ने किया। सीओ ने बताया कि जिला आपदा विभाग को मरम्मत कराने के लिए लिखा जाएगा।

वहीं बसघट्टा पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद दास ने बताया कि डायवर्सन से चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद हो जाने से औराई, सैदपुर, पुपरी, कमतौल सहित प्रखंड के उत्तरी हिस्से के बसघट्टा, चंगेल, यजुआर पूर्वी, यजुआर मध्य, यजुआर पश्चिमी, कटाई, नगवारा, तेहबारा, बंधपुरा, पहसौल, बेलपकौना, खंगुराडीह, लखनपुर पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। पहसौल निवासी व्यवसायी रंजीत साह का कहना है कि उत्तरी हिस्से के सबसे बड़े बाजार पहसौल के व्यवसायियों का सामान पहले आसानी से मुजफ्फरपुर से आ जाया करता था। बागमती नदी (Bagmati river) के जलस्तर में 13 जून की शाम तक तीन फुट की वृद्धि हुई है।

औराई में मधुबन प्रताप घाट, अतरार घाट, बभनगामा पश्चिमी घाट समेत कई घाटों पर बने चचरी पुल पर दबाव बढ़ गया है। जलस्तर में तेज गति से बढ़ोतरी होने से विस्थापित मधुबन प्रताप, बभनगावां पश्चिमी, हरणी टोला, बड़ा खुर्द, बड़ा बुजुर्ग, तरबनना समेत दर्जन भर गांव के लोगों में दहशत है। अतरार घाट के सेवक छोटन सहनी ने बताया कि चचरी पर दबाव बढ़ता जा रहा है। औराई के लोगों को जिला मुख्यालय व औराई दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में ज्यादा दूरी तय कर जाना पर रहा है।

 433 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *