बिहार की बेटी ज्योति की इंवाका ट्रंप ने की तारीफ

पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरूग्राम से पहुंची थी दरभंगा

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। देश भर में लागू लॉक डाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर 1200 किलोमीटर दुरी तय करने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तारीफ इंवाका ट्रंप ने की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इंवाका ट्रंप ने ज्योति के हौसले की दाद दी है।

इवांका ने कहा है कि “सिर्फ 15 साल की ज्योति कुमारी अपनी साइकिल के पीछे अपने घायल पिता को बिठाकर 7 दिनों में 1,200 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गांव ले गई। धैर्य और प्रेम का यह खूबसूरत साहसिक कार्य भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन की कल्पनाओं पर छा गया है”। इंवाका के ट्वीट के बाद ज्योति कुमारी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज्योति को देश में काफी शाबाशी मिल रही है। भारतीय साइकलिंग फेडरेशन ने उसे प्रशिक्षित करने का भी ऑफर दिया है। साइकलिंग फेडरेशन ने ज्योति को ट्रायल देने के लिए बुलाया है।

गौरतलब है कि बिहार राज्य के दरभंगा की रहनेवाली ज्योति लॉकडाउन-3 के दौऱान अपने पिता के लिए श्रवण कुमार बन गयी। बेहद गरीब परिवार की ज्योति के पिता गुरूग्राम में रिक्शा चलाते थे। लेकिन लॉकडाउन के पहले वे एक दुर्घटना में घायल हो गये। पिता के घायल होने की खबर मिलने के बाद ज्योति कुमारी गुरूग्राम चली गयी,लेकिन इसी बीच लॉकडाउन का एलान हो गया। पिता के साथ ज्योति गुरूग्राम में ही फंस गयी।

ज्योति के पिता का काम बंद हो गया और गुरूग्राम (Gurugram) में रोजी-रोटी को कोई सहारा नहीं था। लिहाजा ज्योति ने पिता को लेकर अपने गांव वापस लौटने की ठानी। गांव वापसी का बस-ट्रेन जैसा कोई जरिया नहीं था। ऐसे में ज्योति ने साइकिल से गुरूग्राम से दरभंगा तक की दूरी तय करने का फैसला लिया। ज्योति ने साइकिल पर अपने पिता को बिठाया और गुरूग्राम से निकल पड़ी। गुरूग्राम से दरभंगा तक की 1200 किलोमीटर की दूरी उसने 7 दिनों मे तय किया।

फिलहाल राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज्योति और उसके पिता घर में ही क्वारंटाइन हैं। उसने बताया कि साइकिलिंग महासंघ वालों का फोन उसके पास आया था और उन्होंने ट्रायल में शामिल होने को कहा है। ज्योति ने कहा कि वो फिलहाल बहुत थकी हुई है लेकिन लॉकडाउन के बाद अगर मौका मिलेगा तो वो जरूर ट्रायल में हिस्सा लेगी। ज्योति ने कहा कि अगर वो सफल होती है तो साइकिलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहेगी।

 334 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *