महासुदर्शन पूजा में शामिल हुआ हथुआ राज परिवार

हथुआ (बिहार)। बौद्धकालीन मल्ल शासक चक्रवर्ती सम्राट महासुदर्शन पूजा के दौरान हथुआ राज (Hathwa Raj) का साही परिवार (Sahi Pariwar) शामिल होकर बौद्ध भिक्षुओं को स्वादिष्ट भोजन कराया। इस अवसर पर देश और दुनिया में अमन शांति के लिए प्रार्थनाएं भी की गई। इस अवसर पर महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही (Maharaj Bahadur Mrigendra Pratap Sahi), महारानी पूनम साही (Maharani Poonam Sahi) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बौद्ध वर्षावास में हथुआ राज परिवार शामिल होकर बौद्ध भिक्षुओं को अपने हाथों से स्वदिष्ट भोजन कराया। इसके अलवा बिहार, गोपालगंज जिला के थावे का प्रसिद्ध मिठाई पौड़किया के साथ कुछ वस्त्र दान किया। यूपी के कुशीनगर में आयोजित थाईलैंड मंदिर में बौद्ध धर्म के पवित्र माह वर्षावास में हथुआ के महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही, महारानी पूनम साही बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में थाईलैंड से आये बौद्ध भिक्षुओं ने राज परिवार का भव्य स्वागत किया। यहां बौद्धकालीन मल्ल शासक चक्रवर्ती सम्राट महासुदर्शन पूजा- अर्चना की गई।

बौद्ध भिक्षुओं ने राज परिवार को विधिवत पूजा अर्चना में शामिल कराया। इस अवसर पर थाई भाई में बौद्ध मंत्रोच्चार कर विश्व शांति की प्रार्थना की गयी। सामूहिक पूजन कार्यक्रम में सम्राट महासुदर्शन की मूर्ति पर फूल-माला अर्पण किया गया। दो दिवसीय उक्त वर्षावास में राज परिवार ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ आपसी विचारों का आदान-प्रदान भी किया। मौके पर स्टेट मैनेजर एसएन शाही, इंपीरियल स्कूल के डायरेक्टर संजय कुंवर, रंजीत कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।




 3,597 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *