रोड रोमियों की खैर नहीं

फब्तियां कसने वाले मनचलों पर होगी कार्रवाई

विशेष संवाददाता/ हथुआ। कोविड-19 (COVID-19) को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान हथुआ पुलिस (Hathwa Police) द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह बैठने वाले मनचलों व रोड  रोमियों के खिलाफ विशेष मुहिम चला रही है। इसके तहत पुलिस ने डोमाहाता के राजकीय प्राथमिक मकतब के हाते के अंदर व आस-पास बिना वजह बैठने वाले मनचलों व रोड रोमियों को सबक सिखाने का बीड़ा उठाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 7.30 बजे पुलिस ने मकतब में रेड किया। लेकिन पुलिस के आने से चंद मिनट पहले ही डोमाहाता (Domahata) के रोड साइड रोमियों का दल वहां से निकल चुका था। हथुआ पुलिस अब इस फिराक मे है की आवारा युवकों व रोड रोमियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। ताकि गांव के अन्य बच्चों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोमहाता व हथुआ गांव के कुछ मनचले व रोड रोमियों रा.प्रा. मकतब के हाते में अपना अधिक से अधिक समय बीताते हैं। इस दौरान आती जाती युवतियों व महिलाओं को देख कर फब्तियां भी कसते हैं। इसके अलावा इनमें से कुछ नशीले पदार्थों का सेवन भी करते है। बता दें की यहां मोबाईल गेम्स खेलना आम बात हो गई है। ऐसे मनचले युवकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस खोज रही है। हथुआ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की डोमाहाता का रा.प्रा. मकतब आवारा युवकों का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा की पकड़े जाने के बाद इनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 285 total views,  1 views today

You May Also Like