हथुआ थाना के अपराध का ग्राफ गिरा

लॉक डाउन में पुलिस के हत्थे चढ़े 325 लोग, 25 को जेल

मुश्ताक खान/ गोपालगंज (बिहार)। हथुआ पुलिस (Hathwa police) ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 325 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख 66 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला किया। इनमें 25 लोगों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जेल का रास्ता भी दिखा दिया। हथुआ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिना वजह तफरीह करने वालो में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है की गोपालगंज (Gopalganj) जिला का हथुआ थाना इन दिनों अपने कुशल कार्यों की वजह से सुर्खियों में है। थानेदर अशोक कुमार के नेतृत्व में यहां के अन्य पुलिस अधिकारी व उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी भी लगभाग 24 घंटे सक्रिय रहते है। लगभग 11 किलोमीटर आयताकार क्षेत्र में फैले हथुआ पुलिस स्टेशन परिसर में अमन शांति बहाल कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है। बता दें की लॉकडाउन से पूर्व की तुलना में मौजूदा समय मे यहां अपराध के ग्राफ में लगभग 90 फीसदी की गिरावट आई है। करीब 3 लाख से अधिक जनसंख्या वाले हथुआ पुलिस स्टेशन के मुखिया अशोक कुमार के अनुसार यहां शिकायतकर्ताओं की पूरी बातें सुनी जाती है।

हथुआ थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) की महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्दोषों का सही पालन नहीं करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया की यहां एक तरफ रमजान चल रहा है वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन भी है। ऐसी सूरत में हम रोजेदारों का सम्मान करते हुए नियमों का पालन करने की हिदायत भी देते हैं। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया की कोरोना संक्रमण के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर यहां कोई बड़ी घटना नही हुई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वसूले गए दंड की राशि राज्य सरकार की तिजोरी में जाएगी।

 288 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *