शिक्षा माफिया सौरभ चौधरी को गिरफ्तार करे शासन-नीरज भारद्वाज

आदेश के बावजूद स्कूल को आइसोलेशन सेंटर नहीं बनाने पर गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सौरभ चौधरी पर मामला दर्ज

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। लोक जन शक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने 26 मई को मुफस्सिल थाना में कांड क्रमांक 223/20 के नामजद आरोपी राजद जिला प्रवक्ता सह गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादपुर (समस्तीपुर) के चेयरमैन सौरव चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत भारद्वाज ने बयान जारी कर कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से समस्तीपुर (Samastipur) जिला सहित संपूर्ण विश्व आहत है। बिहार सरकार महामारी से बचाव हेतु जन सरोकार से जुड़ी काम पर लगातार प्रयासरत है।

बयान में कहा गया है कि बिहार सरकार (Bihar Government) एवं केंद्र सरकार के सहयोग से इस त्रासदी से उबरने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। बिहार सरकार के पदाधिकारी गण बिहार के राजनीतिक दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगातार प्रयासरत है। ऐसी त्रासदी एवं विपदा की घड़ी में भी राजद प्रवक्ता सौरव चौधरी संवेदनहीन व् लापरवाह बने हुए हैं। चौधरी के द्वारा सरकारी निर्देशों एवं नियमों की लगातार अवहेलना की जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। भारद्वाज ने कहा है कि समस्तीपुर प्रशासन द्वारा कई निजी संस्थानों को आइसोलेशन केंद्र के रूप में चिन्हित कर उपयोग किया जा रहा है।

गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादूपुर को भी प्रशासन के द्वारा आइसोलेशन केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया था, लेकिन शिक्षा माफिया राजद जिला प्रवक्ता सौरव चौधरी ने अपने प्रतिष्ठान को दबंगई के बल पर आइसोलेशन केंद्र के रूप में इस्तेमाल नहीं करने दिया। इससे राजद प्रवक्ता की सड़ी-गली मानसिकता का पता चलता है एवं राजनीति की आड़ में अपने व्यवसाय को अनैतिक रूप से चलाने की मंशा जाहिर हो रही है, जो कहीं से भी जनहित में और न्याय संगत लोकतंत्र के हित में नहीं है। उन्होंने आपदा अधिनियम 2005 एवं एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के प्रतिकूल कार्य करने को लेकर राजद प्रवक्ता व शिक्षा माफिया सौरभ चौधरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

 520 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *