नीतीश ने दिया जॉर्ज को सम्मान

राजकीय समारोह के तौर पर मनेगी जयंती

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस (George fernandes) को उनके पुराने सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सम्मान दिया है। नीतीश सरकार ने बिहार में जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती को राजकीय समारोह के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। नीतीश कैबिनेट की 28 मई को हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई है।

बिहार सरकार ने फैसला किया है कि 3 जून को जॉर्ज फर्नांडीस की जयंती मुजफ्फरपुर में राजकीय समारोह के तौर पर मनाई जाएगी। कभी नीतीश कुमार के राजनीतिक गुरु रहे जॉर्ज फर्नांडिस को उनकी तरफ से यह बड़ी श्रद्धांजलि है। 29 जनवरी 2019 को जॉर्ज फर्नांडिस का 89 साल की उम्र निधन हो गया था। वह काफी लंबे समय से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे। समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन की खबर सुनते ही नीतीश कुमार दुखी हो गए और जदयू कार्यालय में जॉर्ज की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देने के बाद फफक-फफककर रो पड़े थे।

आपातकाल के दौर में जॉर्ज फर्नांडिस को 1976 में जेल में डाल दिया गया था। इसके बाद वह 1977 का लोकसभा चुनाव जेल में रहते हुए ही बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और रिकॉर्ड मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे। जनता पार्टी की सरकार में वो मंत्री बने। कालांतर में उन्होंने समता पार्टी बनाया। जिसका बाद में जेडीयू में विलय कर दिया गया। फर्नांडीज राजनीतिक जीवन में 9 बार सांसद चुने गए। नीतीश कुमार उनके साथ लंबे समय तक काम किए। लेकिन 2009 में लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने मुजफ्फरपुर से निर्दलीय ही चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गए थे। बाद में उनको पार्टी ने राज्यसभा भेज दिया था।

 272 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *