पुलिस व् अपराधियों के बीच मुठभेड़ में जवान और अपराधी को लगी गोली

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में एक पुलिस के जवान को गोली लगी है। जबकि एक अपराध कर्मी को भी गोली लगने के बाद हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है की अपराधी जिले के हद में मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 स्थित एक बाइक की एजेंसी को लूटने आए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को पुलिस ने गोली लगी। वही अपराधियों द्वारा भी एक पुलिसकर्मी को गोली मारी गई। पुलिसकर्मी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। जिस अपराधी को गोली लगी थी उसकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस ने मौके से दो अपराधी को धर दबोचा है। जबकि दो अन्य भागने में सफल हो गए।

एसएसपी जयंत कांत ने 7 सितंबर को बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कारबाइन, एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की तत्परता से बाइक एजेंसी में बड़ी लूट की घटना टल गई है। गौरतलब है की प्रदेश में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। आये दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी आपराधिक घटना से विपक्ष को बैठे बिठाये सरकार पर हमला करने का मौका मिल जाता है।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like