आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर 31 को होगा प्रदर्शन- सुरेंद्र

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कार्रवाई करने, बाढ़ पीड़ितों को प्रति परिवार 25 हजार रू. सहायता राशि देने, फसल क्षति मुआवजा 20 हजार रू. प्रति एकड़ देने, भूमिहीन को वास की जमीन, आवास देने, अधूरे नल-जल योजना को पूरा करने, अनियमितता की जांच कराने, वंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने, जीविका एवं आशा के मानदेय में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले द्वारा 31 अगस्त को ताजपुर प्रखंड पर प्रदर्शन करने की घोषणा 29 अगस्त को बीडीओ को पत्र देने के बाद माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रखंड कर्मियों द्वारा दलाल- विचौलिया आदि की मिलीभगत से प्रखंड के कई योजनाओं में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। सही रास्ते से जाने वाले लोगों के काम को लटकाया जाता है। जबकि 2500- 3000 रू० लेकर प्रधनमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बाढ़ सहायता राशि जरुरतमंदो को न देकर कुपात्र को भेजा जा रहा है। इस तरह से सरकारी फंड का लूट हो रहा है और अधिकारी कान में तेल डाले सोये हुए है। भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। माले नेता ने आगामी 31 अगस्त को 11 बजे से प्रखंड पर आहूत प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ताजपुर (Tajpur) वासी से भाग लेने की अपील की।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like