जीरादेई में शिक्षकों से मिले पार्षद- पांडेय

विद्यालयकर्मियों की समस्याओं का होगा समाधान

संवाददाता/ सिवान (बिहार)। नियोजित व अनुदानित जीरादेई (Jeradai) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कर्मियों की समस्याओं का समाधान कराना ही मेरी प्राथमिकता है। यह बात विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने अपने जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त नियमावली प्रगति पर है वहीं अनुदानित विद्यालयों को नियमित अनुदान की व्यवस्था कराते हुए घाटा अनुदान दिलाने की पहल की जा रही है।

खबर के मुताबिक हाल ही में जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का दौरारा विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने किया। इस क्षेत्र कि नियोजित व अनुदानित विद्यालय कर्मियों के समस्याएं सुनी व उनका समाधान कराना का अश्वासन भी दिया। विधान पार्षद ने कहा कि अनुदानित विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस चलाने, उसे उत्क्रमित कर इंटर तक करने व उस पंचायत में सरकारी मिडिल स्कूल को उत्क्रमित न करने की मांग सरकार से की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही ऐसे व्यक्ति है जो शिक्षकों को सम्मान देते हैं। पार्षद पांडेय ने कहा कि शिक्षक को भूखा रखकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती। यही कारण है कि मेरा पूरा राजनीतिक जीवन शिक्षकों के हक व सम्मान के लिये संघर्षशील है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया है कि छात्र हित में अपने को समर्पित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ऊर्जा को और बढ़ाएं। ताकि विद्यालयों को गुरुकुल परंपरा की ओर अग्रसर कर छात्रों में किताबी ज्ञान के साथ- साथ नैतिक चरित्र, खेलकूद, ज्ञान विज्ञान, कला, संगीत व तकनीकी ज्ञान से परिपूर्ण कराया जा सके।

क्योंकि छात्र परिवार, समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी कुशलता व दक्षता पूर्वक निभा सके। उन्होंने याद दिलाया कि शिक्षक सनातन काल से अपनी त्याग व परिश्रम के बल पर समाज को शिक्षित करते आ रहे है, फिर भी उन्हें सम्मानजनक अर्थ व सम्मान न मिलना चिंता का विषय है। पांडेय ने कहा कि अन्य देशों की तरह हमारे यहां भी शिक्षा पर बहुत ही कम बजट निर्धारित किया जाता है। इसमें भी सुधार करने की जरूरत है। ताकि शिक्षक समुदाय को उचित वेतन मिल सके।

इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वगेन्द्र नाथ पाठक, कोषाध्यक्ष मनन सिंह, बलिराम सिंह, परीक्षा अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, राज्य परिषद सदस्य संतोष सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य राम विलास प्रसाद, धज्जु सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य विवेकानंद तिवारी, राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य मुन्नट्ठ राम, दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णु पूरा के प्राचार्य उदय शंकर तिवारी, जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, शहीद उमाकांत सिंह उच्च विद्यालय नरेंद्रपुर के प्राचार्य धन्नजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह उच्च विद्यालय के प्राचार्य राघवेंद्र कुमार उपाध्याय, कुंदन कुमार, बलिराम सिंह, वीरेंद्र राम, सत्येंद्र सिंह उर्फ मोटका बाबू, प्रखंड सचिव नौतन जन्मेजय सिंह, राजू पांडेय, पारस नाथ कुशवाहा आदि उपस्थित थे।


 667 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *