RTI के खुलासे के बाद नपेंगे कई अधिकारी

ठेकेदारों का होगा बेड़ा गर्क

विशेष संवाददाता/ सिवान (बिहार)। सिवान के एक आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता ने इंदिरा गांधी आवसीय योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) और स्वच्छ भारत अभियान में चल रहे घोटाले की पोल खोलने का मंसूबा बना लिया है। इसके लिए उन्होंने सूचना का अधिकार कानून का सहारा लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास से जबाब आने पर कई अधिकारी नप सकते हैं। वहीं घोटालेबाज ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे, जबकि इनके चमचो पर बिजली गिराने वाली है।

मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता मोहम्मद जमीर हुसैन ने सूचना के अधिकार के तहत इंदिरा गांधी आवसीय योजना की पूरी जानकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिवान सदर से तलब किया है। चूंकि एक ही ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका जताई जा रही है।

कुछ ऐसी ही स्थिति स्वच्छ भारत अभियान का भी है। इस आवेदन से स्वच्छ भारत अभियान में धड़ल्ले से चल रहे घोटाले का पर्दाफाश होगा। बताया जाता है कि सिवान (Siwan) सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की मनमानी से तंग आ कर आरटीआई कार्यकर्ता ने घोटालेबाजों के खिलाफ पेन खोली है।

 829 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *