मुजफ्फरपुर पुलिस ने शहरवासियों को पूर्ण लॉकडाउन का कराया एहसास

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आठ और नौ अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के अनुसार शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जिला पुलिस की सख्ती देखी गई। पुलिस ने 8 अगस्त को खासकर शहरी क्षेत्रों में खुले दुकानों को बंद कराया। साथ ही बेबजह घूम रहे लोगों पर पुलिस का डंडा भी चला।

पुलिस ने कड़ी कर्रवाई करते हुए जिला भर से सैकड़ों बाइक और ऑटो को जब्त किया है। पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने लोगों पर भी सख्ती की गई। इस बावत क्युआरटी प्रभारी ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को मेडिसिन और दूध की दुकानों को छोड़ कर पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा।

उसी आदेश के मुताबिक जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया गया। इस दौरान बाइक, ऑटो सहित सैकड़ों अन्य वाहनों को जब्त किया गया है। साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कर्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले में अब तक 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अब तक मुजफ्फरपुर में कोरोना से 15 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल अभी जिले में 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

 639 total views,  1 views today

You May Also Like