चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखी इमोशनल चिट्ठी

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव घोषणा से ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों और नेताओं को इमोशनल लेटर लिखा है। चिराग ने बेहद मार्मिक तौर पर संभावित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ये चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पापा रामविलास पासवान की बीमारी के कारण वह दिल्ली से पटना नहीं आ पा रहे हैं।

चिराग ने पत्र में कहा है कि कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न आए। इस वजह से पापा(रामविलास पासवान) अपने रूटीन चेकअप को टालते रहे। जिसके कारण वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए है। पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। चिराग ने लिखा कि वे अपने पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहे हैं। एक बेटे के तौर पर पापा को हॉस्पिटल में देखकर वे बेहद विचलित हो जाते हैं। पापा ने कई बार उन्हें पटना जाने का सुझाव भी दिया, लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर कही जाना ठीक नहीं है।

चिराग ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि आज जब उन्हें यानी रामविलास पासवान को मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो आप सबका राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाएगा। चिराग ने पत्र में लिखा है कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्हें उन साथियों की भी चिंता है। जिन्होंने अपने जीवन को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए समर्पित कर दिया है।

चुनाव का जिक्र करते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने लिखा है कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं की अब तक गठबंधन के साथियों से न ही बिहार के भविष्य को लेकर और ना ही सीटों के तालमेल को लेकर कोई चर्चा हुई है। बिहार संसदीय बोर्ड और सभी सांसदों के साथ हुई बैठक में भी बातें मैंने बताई है।

चिराग ने अपने विजन का भी उल्लेख करते हुए लिखा है कि मौजूदा सरकार सात निश्चय कार्यक्रम कर रही है जो 2015 में महागठबंधन द्वारा बनाया गया था। बिहार में विकास को दिशा देने के लिए जरूरी है कि एलजेपी जनता के समक्ष अपने विकास के रोड मैप को रखे ताकि हम बिहार की जनता को यह बता सके कि जब एलजेपी समर्थित सरकार आएगी तो हमारी विकास की क्या योजनाएं रहेंगी।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like