मुजफ्फरपुर में खून के काले कारोबार का खुलासा

संगठित गिरोह 1000 रुपए देकर गरीबों से कराते थे ब्लड डोनेशन

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में खून के काले कारोबार का खुलासा हुआ है। जिले में खून कारोबारियों का संगठित गिरोह भोले-भाले गरीबो से ब्लड डोनेशन के नाम पर खून लेकर इसकी ब्लैक मार्केटिंग कर रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब मिठनपुरा थाना के हद में मालीघाट के चूना भट्टी गली में स्थानीय रहिवासियों ने एक घर में कुछ लोगों की पिटाई कर दी।

स्थानीय युवक रमण झा ने बताया कि मधुबाला सिन्हा नामक एक महिला के मकान में बड़ी संख्या में बाहरी लोग आ जा रहे थे। मोहल्ला वासियों ने जब उस मकान के अंदर तलाशी ली तो वहां खून से भरे कई बैग मिले और लगभग एक दर्जन लोग भी पाये गए।

रहिवासियों के अनुसार यहां कुछ गरीब तबके के रिक्शा वाले भी मौजूद थे। उनके बारे में जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ की तो कोई सटीक जवाब नहीं मिला और सभी भागने लगे। इस पर स्थानीय लोगों को शक हुआ। इस दौरान शक के आधार पर कुछ लोगों को पकड़कर पिटाई कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे मिठनपुरा पुलिस के साथ जब मकान मालकिन और मोहल्ले के लोग अंदर दाखिल हुए सभी के सभी दंग रह गए।

उक्त मकान के अंदर खून से भरे 100 से ज्यादा बैग जहां-तहां पड़े हुए थे। साथ ही ब्लड डोनेशन के लिए आवश्यक मेडिकल सामग्री भी मौजूद थी। मकान मालकिन मधुबाला सिन्हा ने बताया कि एक बिचौलिये के जरिए ब्रह्मपुरा के नवीन और सूरज नामक युवकों ने ब्लड टेस्ट के नाम पर उनसे मकान किराए पर लिया था। मकान में खून निकालने के कारोबार की जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। पकड़े गए युवकों में एक मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि इस गिरोह का सरगना नवीन है, जो गरीब लोगों से ₹1000 देकर रक्तदान कराता है। इसके बाद जरूरतमंदों से मुंह मांगी कीमत लेकर खून बेचा जाता है।

हालात देखने से स्पष्ट हो रहा था कि वहां खून को सुरक्षित रखने का कोई भी व्यवस्था नहीं था। ब्लड डोनेशन के लिए इन लोगों के पास कोई वैध आदेश भी नहीं था, इसीलिए मोहल्ला वालों के धावा बोलने के बाद नवीन और उसका एक साथी सूरज फरार हो गया। मिठनपुरा पुलिस ने खून से भरे सभी बैग और अन्य सामग्रियां जब्त कर ली है। पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि नवीन और सूरज की तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से अन्य जानकारियां भी ली जा रही है। गिरोह कहां-कहां खून बेचता है और इससे जुड़े हुए और कौन-कौन से लोग हैं इसका पता लगाया जा रहा है। पूरे गिरोह का सफाया करने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है।

 328 total views,  1 views today

You May Also Like