दिन में नीतीश का गुणगान रात में तेजस्‍वी को प्रणाम

आरोप के बाद मंत्री जी भड़के- कौन माई का लाल बोलता है

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले छोटे से लेकर बड़े नेता तक अपनी-अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं। ऐसा ही एक विवाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते मंत्री महेश्‍वर हजारी से जुड़ा है। राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री महेश्‍वर हजारी दिन में सीएम नीतीश कुमार का गुणगान करते हैं तो रात के अंधेरे में आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव से मिलते हैं।

इसके जवाब में महेश्‍वर हजारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कोई माई का लाल ऐसा नहीं कह सकता है। बयानों के वार-पलटवार का यह खेल तब शुरू हुआ, जब महेश्‍वर हजारी ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि कोई मुख्‍यमंत्री बनने का सपना नहीं पाले। बिहार में नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री हैं और रहेंगे।

नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग पंडित से पत्री दिखाकर आते हैं और बड़े-बड़े सपने देखने लगते हैं। सपने देखना गलत नहीं है। उसे पूरा करने के लिए उसके अनुसार काम करना पड़ता है। महेश्‍वर हजारी का यह बयान चिराग पासवान के बीते 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र के बाद आया है। पत्र में अपने कार्यकर्ताओं की राय को बताते हुए चिराग ने कहा है कि बिहार के लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी है और उनके चेहरे पर चुनाव लड़ना उचित नहीं होगा।

चिराग के खिलाफ मंत्री हजारी के बयान पर आरजेडी के प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि महेश्‍वर हजारी दिन में नीतीश कुमार का गुणगान करते हैं तो रात में तेजस्‍वी यादव से मिलते हैं। वे पहले यह तय करें कि कहां रहना है। चिराग पासवान ने जो आग लगाई है, पहले उसे बुझाएं। भाई वरीेंद्र के बयान पर महेश्‍वर हजारी ने भी पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि भाई वीरेंद्र तो जेडीयू में आना चाहते थे, लेकिन नीतीश कुमार ने एंट्री ही नहीं दी।

विपक्ष के 52 नेता जेडीयू में आने वाले थे। उस लिस्‍ट में भाई वीरेंद्र का भी नाम था। इसपर भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनका पद की राजनीति में विश्‍वास नहीं है। वे आरजेडी में मजबूती के साथ हैं। महेश्‍वर हजारी रिएक्‍शन में बोल रहे हैं। इसके बाद फिर महेश्‍वर हजारी की बारी थी। उन्‍होंने ललकार भरे लहजे में कहा कि कोई माई का लाल उनके खिलाफ आरोप नहीं लगा सकता है। वे जब तक रहेंगे नीतीश कुमार के साथ रहेंगे।

 307 total views,  1 views today

You May Also Like