मुजफ्फरपुर में कोरोना का कहर

फिर मिले पांच संक्रमित

संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पांच समेत राज्य में पिछले चौबीस घंटों मे 103 नए कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिले हैं। इनमें ज्यादातर प्रवासी हैं। ये राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। गत 18 मई को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत भी हो गई है। मृतक वैशाली जिले की महिला लंग्स कैंसर से पीड़ित थी। जिसका एनएमसीएच पटना में इलाज चल रहा था। इस बीच मधुबनी में चार और समस्तीपुर, सीतामढ़ी-शिवहर में भी एक-एक पॉजिटव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1423 हो गई है। इनमें से 494 ने कोरोना को पराजित कर दिया है।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिले में कोरोना के पांच नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। डीएम ने कहा है कि जो भी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं,सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराकर इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि 16 मई को इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें मीनापुर, मुशहरी, बोचहां प्रखंड के एक-एक तथा बंदरा प्रखंड के दो लोग संक्रमित पाये गये हैं। ये सभी प्रवासी संबंधित क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की अबतक कुल संख्या 30 हो गई है। इस बीच कोविड केयर सेंटर में इलाजरत तीन लोगों की दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है ।सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सेंटर से घर भेजे गये सभी लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *