गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे 8000 अप्रवासी बिहारी

संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का सिलसिला जल्द शुरू होने जा रहा है। गृह मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। बिहार के करीब आठ हजार यात्रियों को जल्द वापस लाया जा सकता है। गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) पर इन यात्रियों को उतारे जाने की तैयारी है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है।

जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट पर बिहार के आठ हजार यात्रियों को विदेशों से जल्द वापस लाया जा सकता है। गृह मंत्रालय के निर्णय के बाद अब इसकी कवायद तेज कर दी गयी है। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोधगया में बने क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्था किया गया है। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आओ को इस पूरे अभियान के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

गया हवाई अड्डे पर आने वाले अप्रवासी बिहारियों का रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही उनके आवास, भोजन आदि की व्यवस्था भी जिला प्रशासन स्तर से होगी। विदेश से वापस आने वालों के लिए कई कोषांगों का गठन किया गया है। इनमें स्वागत और निबंधन कोषांग, परिवहन, आवासन, स्वास्थ्य संबंधी कोषांग, सुरक्षा कोषांग बनाया गया है। आयुक्त के सचिव सभी कोषांगों के वरीय प्रभार में रहेंगे। गया कमिश्नर के निर्देशों के मुताबिक सभी कोषांगों ने काम शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। 8 मई को दिल्ली और कलकत्ता में कई देशों से भारतीय लौटेंगे। सिंगापुर, ढाका और रियाद से फ्लाइट आएंगी। इससे पहले 7 मई को एयर इंडिया के दो विमान से 363 भारतीयों को वापस लाया गया। एयर इंडिया के मुताबिक 8 मई को भारतीय नागरिकों को लेकर पांच उड़ानें आ रही हैं। जिसमें पहली उड़ान- सिंगापुर से दिल्ली, दूसरी- रियाद, सउदी अरब से कोझीकोड, तीसरी- ढाका, बांग्लादेश से दिल्ली, चौथा- पनामा, बहरीन से कोच्चि, तथा पांचवां उड़ान-दुबई, यूएई से चेन्नई आएगी।

 418 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *