बिहार में मिले 2480 नये मरीज

कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 43 हजार के पार

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) का विस्फोट हुआ है। 28 जुलाई को एक साथ 2480 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 43591 हो गई है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आए हैं इनमें 26 जुलाई के 731 और 27 जुलाई को टेस्ट किए गए 1749 शामिल है।

इसके साथ ही पटना में एक बार फिर 411 कोविड पॉजिटिव के केस मिले हैं। पटना में हीं अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7478 हो गई है। इनमें से 4171 ठीक हो चुके हैं। जबकि 39 की मौत हो चुकी है। पूरे बिहार में 27 जुलाई तक कोरोना से मौत की संख्या 255 पहुंच गयी है।

बता दें कि 27 जुलाई को हुए टेस्ट में जिन जिलों में कोरोना की सबसे अधिक संख्या मिली है उनमें पटना में 306,  मुजफ्फरपुर में 162, नालंदा में 121, पुर्वी चंपारण में 115,  नालंदा (Nalanda) में 121, रोहतास में 78, वैशाली में 70, के अलावा अररिया में 24, अरवल में 23 औरंगाबाद में 46, बांका में 16, बेगूसराय में 44, भागलपुर (Bhagalpur) में 52, भोजपुर में 51, बक्सर में 52, दालकोला जिसका कि किशनगंज में  टेस्ट हुआ एक, दरभंगा में 16, प. चंपारण में 3, गया में 115, गोपालगंज (Gopalganj) में 18, जमुई में 38, जहानाबाद में 22, कैमूर में 6, कटिहार में एक, खगड़िया में 35, किशनगंज में 25, लखीसराय में 9, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 50, मुंगेर में 27, नवादा में 17, पुणे का एक जिसका टेस्ट पटना (Patna) में हुआ, पूर्णिया में 42, साहिबगंज में एक, समस्तीपुर में 53, शेखपुरा में 11, सीतामढ़ी में 6, सिवान में 33, सुपौल में 32, वेस्ट चंपारण में 16 मामले पाए गए।

जबकि 26 जुलाई को जिनकी टेस्टिंग हुई थी उनमें पटना में 105, अररिया में 32, अरवल में छह, औरंगाबाद में 29, बांका में 14, बेगूसराय में 12, भागलपुर में तीन, भोजपुर में 35,  बक्सर में 42,  दरभंगा में 10, ईस्ट चंपारण में 9, गया में 30, गोपालगंज में 29, जमुई में एक, कैमूर में नौ, कटिहार में 53, खगड़िया में 16, किशनगंज में 36, लखीसराय में 9, मधेपुरा में पांच मधुबनी में पांच, मुंगेर में आठ, मुजफ्फरपुर में 37, नालंदा में सात, नवादा में आठ, पूर्णिया में 31, रांची का एक जिसका सैंपल पटना में लिया गया एक, रोहतास में 29, सहरसा में 23, सारण में 46, शिवहर में छह, सीतामढ़ी में एक, सिवान में 15, सुपौल में दो, उत्तर दिनाजपुर, जिसका टेस्ट किशनगंज में हुआ था एक, वैशाली में 17 और  वेस्ट चंपारण में 16 मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार पुरे बिहार में आठ जुलाई से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के मामले औसतन 1200 से ऊपर पाए जा रहे हैं। हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया। 9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14330, 11 जुलाई को 709 नये मामलों के साथ 15039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ 16305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17421, 14 जुलाई को 1432 संख्या  के साथ 18853, 15 जुलाई को 1320 के साथ 20173, 16 जुलाई को 1385 के साथ 21558, 17 जुलाई को 1742 नये मरीजों के साथ 23300, 18 जुलाई को 1667 संक्रमित मिलने के साथ ही 24967, 19 जुलाई को 1412 नये मरीजों के साथ 26379, 20 जुलाई को 1076  नये मामलों के साथ ही  27455, 21 जुलाई को कोविड पॉजिटिव के 1109 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या  28,564 पहुंच गई। 22 जुलाई को 1502 केस मिले और आंकड़ा 30066 पहुंच गया। 23 जुलाई को बिहार में 1625 केस मिले कुल संक्रमितों की संख्या 31691 हो गई।

इसके साथ ही 24 जुलाई को 1820 मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 33691 हो गई। 25 जुलाई को 2803 मामले आने के साथ ही आंकड़ा 36314 पहुंच गया। वहीं 26 जुलाई को 2 हजार 605 मामले मिलने के साथ आंकड़ा 38 हजार 919 पहुंच गया। जबकि 27 जुलाई को 2192 नए केस के साथ आंकड़ा 41111 पहुंच गया। 28 जुलाई को एक बार फिर 2480 नये मामलों के साथ आंकड़ा 43591 हो गई।

 269 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *