डकैतों द्वारा अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए ऐपवा का धरना

एस.पी.सक्सेना/ पटना (बिहार)। बिहार की आर्थिक शहर मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में दीघरा गाँव से तीन दिन पूर्व डकैती के दौरान अपहृत करीब 15 वर्षीय युवती की सकुशल वापसी को लेकर ऐपवा द्वारा 7 सितंबर को मुजफ्फरपुर शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने की।

धरना में महिला नेत्री के साथ नीलम देवी, स्तुति, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने भाग लिया। मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में एक बेटी का अपहरण कर लिया जाता है। प्रशासन 3 तीन में भी अपहृत बेटी को वापस नहीं करा पाती है। अपहृता के परिजन सदमे से मरणासन्न स्थिति में है। वर्तमान नितीश कुमार के शासनकाल में बिहार में बेटी, महिला, दलित-गरीब पर हिंसा बढ़ रहा है।

नीतीश सरकार इसे रोकने के बजाय वर्चुअल रैली में व्यस्त है। ऐसी महिला विरोधी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील महिलाओं से करते हुए ऐपवा नेत्री ने अविलंब दीघरा की बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग प्रशासन एवं नीतीश-मोदी सरकार से की अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like