‘वन नेशन, वन कार्ड’ का प्रस्ताव, डिजिटल जनगणना

साभार/ नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वन नेशन, वन कार्ड का प्रस्ताव किया है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक के लिए पासपोर्ट, आधार, वोटर कार्ड समेत सभी पहचान पत्रों को मिलाकर एक आईडी कार्ड बनाने पर काम करने को लेकर कहा। साथ ही 2021 में होने वाली जनगणना में आकंड़े मोबाइल एप से जुटाए जाएंगे।

गृह मंत्री ने कहा, ”सरकार इस बार की जनगणना में अभी तक का सबसे ज्यादा खर्च करने जा रही है। हम इस बार की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने में करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। तकनीक के आधुनिक रूप का उपयोग करते हुए 2021 में डिजिटल तरीके से जनगणना की जाएगी।”

जनगणना भवन की आधारशिला रखे जाने के मौके पर मौजूद शाह ने कहा, ”पेपर पर जनगणना से डिजिटल जनगणना का ट्रांसफोर्मेशन होने का काम 2021 की जनगणना के बाद समाप्त होगा। जनगणना का डिजिटल डाटा उपलब्ध होने से अनेक प्रकार के विश्लेषण के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रणाली होनी चाहिए जिसमें किसी व्यक्ति की मृत्यु होते ही यह जानकारी जनसंख्या आंकड़े में अपडेट हो जाए।

 

 369 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *