नेताजी के बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा-महेंद्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125 वीं जन्मतिथि के अवसर पर सुभाष नगर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर इंटक के प्रदेश सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने माल्यार्पण किया।

विश्वकर्मा ने नेताजी को वीरों का वीर बताते हुए कहा कि उनका बलिदान सदैव ही स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। मौके पर फुसरो नगर परिषद चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मिट्ठू सिंह, दिलीप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष सेवा संघ करगली द्वारा नेताजी का 125 वां जयंती एवं संघ का 12 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह (Union founder Ashutosh Kumar Singh) ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिनके बदौलत आज हमलोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।

उपस्थित भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, कृष्ण कुमार और बलराम सिंह ने कहा कि नेताजी चाहते तो कलेक्टर बनकर अंग्रेजों की नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।

कार्यक्रम (Program) में चंद्रशेखर बर्नवाल, सुनील शर्मा, परेस घोषी, राजेश रविदास, अशोक कुमार पांडेय, आकाश हंसराज, जितेंद्र महतो, लखन हांसदा, जागेश्वर हेंब्रम, मुनीरूउद्दीन, हीरा लाल साव, महेश कानाबार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *