नेताजी सेवा संघ ने स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 40 रहिवासियों ने किया रक्तदान

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नेताजी सुभाष सेवा संघ करगली द्वारा नेताजी की 127 वां जयंती एवं संघ का 13 वां स्थापना दिवस 23 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष पर हर साल की तरह इस साल भी यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 रहिवासियों ने रक्तदान किया।

जानकारी के अनुसार नेताजी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित शिविर में रक्त संग्रह रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल बोकारो के डॉक्टर मैथिली ठाकुर, सहयोगी संजय कुमार, धनंजय कुमार, कुमार हर्षवर्धन द्वारा किया गया।

समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विशिष्ठ अतिथि सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव, ढोरी क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, कोषाध्यक्ष राजेश मालाकार, बीडीए कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह, विनय सिंह, आदि।

भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, नवल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार, सुमित सिंह, अंजनी सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, वार्ड पार्षद भरत बर्मा व अनिल साव, मजदूर नेता शिवनंदन चौहान, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गजेंद्र सिंह, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ अरविंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी उत्खनन आर के सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।

समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक ढोरी मनोज कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ढोरी जीएम अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का पालन भी कर रहा है। कांग्रेसी नेता गिरजा शंकर पांडेय व छेदी नोनिया, भाजपा के वरीय नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह व शकुंतला कुमार ने कहा कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिनके बदौलत आज हमलोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।

यहां भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष गिरजा देवी ने कहा कि नेताजी चाहते तो कलेक्टर बनकर अंग्रेजों की नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।

संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अपने संघ के स्थापना दिवस और नेताजी की जयंती पर हर साल रक्तदान शिविर लगाते रहे हैं, जिससे किसी भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नेताजी सुभाष सेवा संघ के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव, सचिव अनिल मरांडी, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, बलराम सिंह, जयराम सिंह, भास्कर सिंह, राजेश रविदास, अशोक कुमार पांडेय, आकाश हंसराज, जितेंद्र महतो, लखन हांसदा, आदि।

जागेश्वर हेंब्रम, मुनीरूउद्दीन, कुमार बलराम सिंह, हीरा लाल साव, महेश कानाबार, विनोद रवानी, सुमन कुमारी का विशेष योगदान रहा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सुशांत राइका, शंकर सिंहा, जग बहादुर सिंह, अभय कुमार सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य शामिल थे।

 147 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *