एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के विधुत विभाग की लापरवाही से नगर निगम क्षेत्र के धुरलख पुल के समीप स्थित उक्त ट्रांसफार्मर के लिए न दिवाली हुआ और न ही छठ। यहां विभागीय लापरवाही जग जाहिर है।
यह प्रतिक्रिया विधुत सुधार संघर्ष समिति समस्तीपुर जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 6 नवंबर को व्यक्त की। उन्होंने स्थानीय रहिवासियों की शिकायत पर ट्रांसफार्मर के निरिक्षण के बाद बताया कि ट्रांसफार्मर पूर्णरूपेण लत्तीदार पौधे से घिरा है। पौधे ट्रांसफार्मर के बुश, हैंडल, स्वीच एवं नंगे तार को घेरे है।
उन्होंने बताया कि रहिवासियों के अनुसार उक्त ट्रांसफार्मर से हमेशा स्पार्क होता रहता है। धुंआ निकलता रहता है। इसके संपर्क में आने से अबतक कई कुत्ते, बिल्ली की मौत भी हो चुकी है, बाबजूद इसके विभाग लापरवाह बना है। माले नेता सिंह ने इस लापरवाही की जवाबदेही तय कर दोषी अधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग समेत सभी ट्रांसफार्मर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग कराने की जिला प्रशासन से मांग की है।
21 total views, 21 views today