तेनु डैम में एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के साथ किया मॉक ड्रिल

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट डैम पर अक्सर पानी में डूबने की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त होती है।

बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर ऐसी घटनाओं में त्वरित राहत और बचाव करने में स्थानीय गोताखोरों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ नौवीं बटालियन के सहयोग से 18 जुलाई को तेनु डैम में (डूबने की घटनाओं से बचाव के अभ्यास हेतु) मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, पेटरवार अंचल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो आदि उपस्थित थे।

आयोजित मॉक ड्रिल में पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव के प्रशिक्षित 12 गोताखोरों एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा डैम में डूबे एक व्यक्ति (डमी) को बचाया गया। उसे सुरक्षित डैम किनारे लाकर शरीर में भरे पानी को निकालने और सीसीआर की पद्धति अपनाकर उसकी जान बचाई गयी।

स्थानीय गोताखोरों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू के अलग-अलग तरीकों से अवगत कराया गया। डूबने वाले व्यक्ति को पानी में डूबने से कैसे बचाना है, अपनी सुरक्षा कैसे करनी है, डूबने वाले व्यक्ति से कैसे अपने आप को बचाते हुए उसे सकुशल बाहर निकालना है आदि विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर एनडीआरएफ (NDRF) के निरीक्षक मो. शहबाज आलम ने डूबते हुए व्यक्ति को बचाने एवं मृतकों के शव को पानी से बाहर निकालने में बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून नियंत्रित करने की विधि से भी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को जागरूक किया।

यहां उपस्थित अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कहा कि पानी में डूबने की घटनाओं से बचाव के अभ्यास हेतु मॉक ड्रिल का सफल आयोजन हुआ। इसके पीछे जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन की मंशा है कि स्थानीय गोताखोरों को एनडीआरएफ की टीम की देख रेख में और दक्ष बनाने की है। मॉक ड्रिल में खेतको गांव के 12 गोताखोरों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

त्वरित राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया। जिला प्रशासन आगे भी और दक्ष बनाने के लिए नियमित कार्य करेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार को ऐसे गोताखोरों की संख्या और बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही।

मॉक ड्रिल का संचालन जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने किया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएम संजय कुमार, अनुमंडल कार्यालय के कर्मी, एनडीआरएफ की टीम में किशोर कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार, आदि।

प्रभाकर तिवारी, राजकुमार, खेतको के गोताखोर मो. नियाज, मो. आफताब, मनवर, जिब्राइल, हसन, मुमताज, कलाम, कयामुद्दीन, दिल मोहम्मद, बदरे राज, कमरू राज सहित स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *