चिराग के लिए हाजीपुर में एनडीए ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए मतदान आगामी 20 मई को है। चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में एनडीए के सभी बड़े नेताओं का चिराग पासवान के समर्थन में दौरा हो रहा है।

हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 17 मई को खुद राघोपुर में दो जगह, देसरी, महुआ इत्यादि आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर आमसभा और रोड शो किया।

बताया जाता है कि एनडीए प्रत्याशी चिराग प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपने चुनाव क्षेत्र के दर्जनों गांव में हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे रहिवासियों से स्वयं मिल रहे है और समर्थन मांग रहे है।

बताया जाता है कि चिराग पासवान 17 मई को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यरत वकीलों से मिलने पहुंचे। वे सभी अधिवक्ताओं के टेबल पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया।

भाजपा के बड़े नेता व् बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, काराकाट के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, लालगंज विधायक संजय सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ता और नेता चिराग पासवान को विजयी बनाने के लिए पूरे हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

हाजीपुर के हथसारगंज में 17 मई को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सभा में 20 मई को डंके की चोट पर हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाने की आम जनता से अपील की। भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर नवादा क्षेत्र से प्रत्याशी भी है आज लालगंज के भूमिहार बहुल गांव जाकर मोदी के नाम पर एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन की अपील की। इनके साथ भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

उधर इंडिया महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रोशन सहित महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता किसी तरह हाजीपुर संसदीय क्षेत्र पर अपना परचम लहराने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं।

महागठबंधन और एनडीए के बीच हाजीपुर संसदीय सीट पर कब्जा के लिए महा मुकाबला हो रहा है और चिराग पासवान के समर्थन में भाजपा और जेडीयू के सभी बड़े और छोटे नेता हाजीपुर आ जा रहे हैं। क्षेत्र के मतदाताओं से चिराग को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।

 189 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *