नक्सलियों ने मैग्नीज गोदाम पर धावा बोलकर लुटे डेटोनेटर व कोडेक्स फ्यूज

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी एवं बड़ाजामदा ओपी सीमा क्षेत्र के बालजोड़ी एवं मेरेलगड़ा स्थित डीके घोष के दो मैगजीन हाउस गोदाम से भारी मात्रा में डेटोनेटर (इडी और ओडी) के साथ कोडेक्स फ्यूज बीते 30 मार्च को हथियारबंद नक्सलियों ने लूट लिये। घटना रामनवमी की रात 10 बजे की बतायी जा रही है। घटना में सौ से अधिक भाकपा माओवादी नक्सलीयों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रामनवमी पर्व का फायदा उठाते हुए जब पुलिस के जवान व् अधिकारी विधि व्यवस्था कायम करने में व्यस्त थे तभी मौके का फायदा उठाते हुए सबसे पहले बालजोड़ी स्थित मैगजीन हाउस को लूटा। इसके बाद वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर मेरेलगड़ा मैगजीन हाउस से विस्फोटक लूट लिये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बालजोड़ी मैगजीन हाउस के बाहर डेटोनेटर विस्फोटक की 50 से अधिक छोटी-बड़ी खाली पेटी बिखरी पड़ी है। घटनास्थल के पास नक्सलियों का एक जिंदा कारतूस भी गिरा मिला है।

घटना के समय बालजोड़ी मैगजीन हाउस की सुरक्षा में प्राईवेट सुरक्षा गार्ड नकुल चातोम्बा, सिंगराय चातोम्बा, जोजो चातोम्बा, सोमा पूर्ति एवं चोरण बरजो तथा मेरेलगड़ा मैगजीन हाउस में कपिल चातोम्बा, सुरीन चातोम्बा, कोयना चातोम्बा बिना किसी हथियार के सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद थे।

बताया जाता है कि दोनों स्थानों पर घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले रखा था। कितनी मात्रा में डेटोनेटर लूटा गया है, इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान खोजी कुत्ता व मेटल डिटेक्टर से सर्च आपरेशन चलाते हुये घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मैगजीन हाउस वर्ष 2008 से स्थापित है। घटनास्थल से 3 डेटोनेटर, एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।

इस संबंध में सुरक्षा गार्ड नकुल चातोम्बा ने बताया कि बीते 30 मार्च की रात्रि लगभग 9.30 बजे सौ से अधिक नक्सली पहुंचे। दस्ते में महिलायें भी वर्दी में अत्याधुनिक हथियार और डंडे से लैस थीं। सभी अचानक मैगजीन हाउस में घुस गये। सबसे पहले वे हम तीनों सुरक्षा कर्मी का हाथ एवं आंख कपड़ा से बांधकर जमीन पर लिटा दिया।

नक्सलियों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद मैगजीन रूम का ताला तोड़कर विस्फोटकों से भरा कार्टून बाहर निकाल उसमें से डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक निकालकर चलते बने। सुरक्षा गार्ड के अनुसार कई नक्सली बालजोड़ी गांव को चारों तरफ से घेरे थे।

इस दौरान जोजो चातोम्बा, सिंगराय चातोम्बा, चोरण बरजो, सोमा पूर्ति का मोबाईल अपने साथ लेते गये। चोरण बरजो से पैसा लिया था, लेकिन उसे वापस कर दिया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों का पारम्परिक हथियार, टार्च, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, स्टील मग आदि भी लेते गये। नक्सलियों ने किसी के साथ मारपीट नहीं की।

ज्ञात हो कि, उक्त मैगजीन हाउस से ओडिशा व झारखंड के विभिन्न खदानों में विस्फोटक सप्लाई की जाती है। हालांकि नक्सली सिर्फ डेटोनेटर ही लूट कर ले गए। वे एक्स्प्लोसिव जेल, बारूद आदि को नहीं लूटा। सारे विस्फोटक बच गए। नक्सलियों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित मुख्य सड़क पर लकड़ी डाल अवरोध कर दिया था। वहां एक बंद कार्टून रख दिया।

साथ ही कई पर्चा छोड़ा है, जिसमें लैंड माइन लगा होने तथा ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को इधर-उधर गतिविधियां नहीं करने, युद्ध अभियान चल रहा है, कृप्या यहां से वापस चले जाईये आदि बात लिखी गई है।

ध्यान देने योग्य बात यह कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर लगभग 20 ग्रामीणों का रोजगार छीन लिया है। दोनों मैगजीन हाउस में 10-10 गरीब ग्रामीण चौकीदार की नौकरी करते थे। अब इस घटना ने न सिर्फ उनका रोजगार छीना, बल्कि उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न कर दिया है।

घटना के संदर्भ में बताते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि बड़ाजामदा ओपी में कांड क्रमांक-10/23 के तहत मामला माओवादियों के विरुद्ध दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि करीब 5000 डेटोनेटर की चोरी किए जाने की पुष्टि हो रही है, जिसकी पुलिसिया जांच एवं खोजबीन जारी है।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *