राष्ट्रीय मंत्री ने कार्यपालक दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सोशलिस्ट पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव (Mrinal Kranti Dev)            ने 22 फरवरी को बेरमो के कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला को तेनुघाट (Tenu ghat) कार्यालय जाकर एक ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व देव ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे। उसके बाद उन्होंने बारला को ज्ञापन सौंपा।
कार्यपालक दंडाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में देव ने 12 सूत्रों की मांग की है। इसमें मुख्य रूप से गोमियां विधानसभा क्षेत्र में जुआ-शराब बंद करने, तेनुघाट दो नंबर में बने आईटीआई (ITI) को चालू करने, तेनुघाट दो नम्बर उच्च विद्यालय में शीघ्र पढ़ाई चालू कराने, साड़म में बंद पड़े प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र चालू कराने, बंगला कन्या मध्य विद्यालय साड़म में बंगला की पढ़ाई चालू कराने, कसमार हाई स्कूल में बंगला की पढ़ाई चालू कराने, टीटीपीएस ललपनियाँ, तेनुघाट बांध, रेलवे, कोल इंडिया लिमिटेड, आईएल गोमियां द्वारा अधिग्रहित भूमि जो बेकार पड़ी है, वह भूमि उसके मूल स्वामी को वापस किया करने,  खैराचातर एवं महुआटांड़ को प्रखंड बनाने सहित 12 सूत्री मांग शामिल है । धरना स्थल पर एवं ज्ञापन सौपते समय दिलीप कुमार देव, मंटू राम, जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

 201 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *