सीसीएल के जनसंपर्क विभाग का नाम बदला

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। देश के सबसे बड़े कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की अनुसंगी इकाई सेन्ट्रल कोलफीड्स लिमिटेड (सीसीएल) के जनसंपर्क विभाग का नाम बदल दिया गया है। अब यह कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशन विभाग के नाम से जाना जाएगा।

जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में संपन्न बैठक में जनसंपर्क विभाग का नाम बदलने का निर्णय लिया गया है। सीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने जनसम्पर्क विभाग का नया नामकरण का निर्णय लिया है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा दिए गए प्रस्ताव की अनुशंसा करते हुए विभाग का नया नाम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशन विभाग कर दिया गया है। उक्त बैठक में सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ बी. वीरा रेड्डी, निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा, निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक योजना/परियोजना बी साईं राम उपस्थित थे।

बताया जाता है कि विभाग के समग्र कार्य क्षेत्र के विस्तार और बदलते परिवेश में महत्व को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। विभाग द्वारा नाम परिवर्तन पर निदेशक मंडल की सहमति के लिए विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क) आलोक कुमार ने हर्ष जताया है। उन्‍होंने कहा है कि परिवर्तित नाम के अनुरूप कंपनी के जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। इससे कंपनी और हितधारकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा।

 73 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *