महिला हितों की रक्षा करना मेरा उद्देश्य-संगीता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र की महिलाओं के हितों की रक्षा करना, बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन मुहैया कराना और क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

उक्त बातें जिला परिषद क्षेत्र क्रमांक छह की उम्मीदवार संगीता कुमारी ने बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अपने निर्वाचन क्षेत्र जिप क्रमांक छह के विभिन्न मोहल्लों के दौरे के क्रम में मीडिया कर्मियों (Media Personnel) से एक भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलता है तो वे क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि महिलाओं को लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार के संसाधन मुहैया कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

वे पहले से हीं सखी मंडल के माध्यम से 400 घरों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं में बचत के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। इसका लाभ महिलाओं को मिलने लगा है।

जिप प्रत्याशी संगीता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में निजी विद्यालयों के तर्ज पर शिक्षा के स्तर को उत्तम बनाना, सभी को चिकित्सा मुहैया कराना, जन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना, केंद्र एवं राज्य के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना उनका मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के सभी वर्गों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। दौरे के क्रम में अभी तक उन्होंने अरमो, गंडके, लुकूबाद, हथबजवा, बिरसानगर, जीएम कॉलोनी, निशन हॉट, गोविंदपुर डी पंचायत, फेस टू, बैसाखी कॉलोनी, पीलवाटांड, लेबर क्वार्टर, सिक्स यूनिट, राजा बाजार, जनता नगर, कथारा के गायत्री कॉलोनी, राजेंद्र नगर कॉलोनी, आदि।

बोरिया बस्ती, जारंगडीह के टाटा ब्लॉक (Tata Block) आदि का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा है। इस अवसर पर दौरे के क्रम में उपस्थित जिप प्रत्याशी के साथ उनके पति राजेश साव ने बताया कि वे 2010 में गोविंदपुर ए पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। इसके अलावा 2015 में वे जिला परिषद का चुनाव यहां से लड़ चुके हैं।

जिसमें वे तीसरे स्थान पर रहे थे। राजेश साव के अनुसार उनकी पत्नी को सखी मंडल दीदी समूह का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 250 ग्रुप महिलाओं ने उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी व जिला परिषद क्रमांक छह के प्रत्याशी संगीता कुमारी स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त है।

मौके पर प्रत्याशी के साथ मुख्य रूप से रूपा गुप्ता, सोनी मिश्रा, बबीता देवी, फुल मनी देवी, कल्पना देवी, घूमरी देवी, राधा देवी, सुनीता देवी, अनीता गुप्ता, पूनम देवी, पिंकी देवी, प्रीतम कुमार, आदि।

शैलेश सिंह, रौनक खान, दिलीप महतो, बसंत महतो, प्रसादी यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, उमेश यादव, रामू वर्मा, भोला बरनवाल, मदन गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, लेखराज आदि ने जिप प्रत्याशी संगीता कुमारी की जीत का दावा किया है।

 723 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *