गेस्ट हाउस के पीछे नदी किनारे पलास पेड़ से क्षत विक्षत शव बरामद

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट गेस्ट हाउस के पीछे और दामोदर नदी किनारे सटे पलास पेड़ के डाली से झूले क्षत विक्षत अवस्था मे शव बरामद किया गया।यह जानकारी तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने 12 जनवरी को दी।

ओपी प्रभारी ने बताया कि शव के पास पलास के पेड़ में टंगे शव के साथ लाल रंग का एक पिथु बैग भी मिला है। जिसमे मैट्रिक का सर्टिफिकेट है। जो पंकज कुमार गौतम नाम, पिता का नाम बलिस्टर प्रसाद, माता का नाम उषा देवी तथा जन्म तिथि 25 मार्च 1996 हैं।

ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव के समीप बैग से प्राप्त सर्टिफिकेट के फोटो और पासपोर्ट फोटो मिलाने से लगभग एक सा यह प्रतीत होता है। छान बिन में पता चला कि बलिस्टर प्रसाद वर्ष 2014 से पहले जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। पंकज कुमार गौतम का प्रारंभिक शिक्षा तेनुघाट से ही प्राप्त हुआ था।

शव का पहचान बलिस्टर प्रसाद के आने के बाद ही हो सकता है। उन्होंने बताया कि बलिस्टर प्रसाद वर्तमान में कैमूर जिला बिहार में पद स्थापित है। ओपी प्रभारी ने बताया कि जानवर चराने गई कुछ महिलाओं ने पलास के पेड़ पर शव लटकता देखा है।

अन्य लोगों के द्वारा ओपी प्रभारी को सूचना दी गई कि ऐसा लगता है कि गेस्ट हाउस के पीछे जंगल के पास कोई लाश पड़ा हुआ है। सूचना के बाद ओपी प्रभारी सुनील कुमार, प्रशांत कुमार घटनास्थल के पास पहुंचे तो जानकारी सही पाया।

उन्होंने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पलास के वृक्ष से लटका शव को निचे उतारा और शव को अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।

इस संबंध में अंचल निरीक्षक गोमियां विनोद गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि अज्ञात शव जंगल में पलाश के घाट से लटका है। सूचना के आधार पर वहां छानबीन किया गया और सूचना सही पाया गया। मामले में छानबीन अभी जारी है।

प्राप्त लाल रंग के बैग से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार यह प्रतीत होता है पंकज कुमार गौतम नाम व्यक्ति का सर्टिफिकेट और फोटो प्राप्त हुआ तथा पिता का नाम बलिस्टर प्रसाद और माता का नाम आशा देवी है। यह सब किसका है उन दोनों को आने के बाद ही पता चल पाएगा।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *