मुंबई की मारुति अर्टिगा मध्य प्रदेश में बरामद

पुलिस ने किया कारों की हेरा फेरी का पर्दाफर्श 2 गिरफ्तार

मुश्ताक खान/मुंबई। कुर्ला पूर्व, नेहरू नगर पुलिस ने निजी करों की हेरा-फेरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुंबई के कुर्ला से किराये पर ली गई कार को पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से इंदौर के किशन गंज थाने से जब्त किया है।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस मामले में आगे की जांच पीएसआई परशुराम सूर्यगंध कर रहे हैं, उन्होंने शंका जताई है कि इस मामले में और भी कई खुलासे होंगे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को कुर्ला पूर्व स्थित गोल्डन प्लाजा सोसायटी निवासी मो. उमर अनवर अली इदरिसी ने नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में कहा था कि झुनका ऑन लाइन बुकिंग के जरिये उन्होंने मो. सोहैल युसूफ शाह (ड्राइवर) को एक बार पहले अपनी मारुति अर्टिगा कार संख्या UP 32- NK 4794 को किराये पर दिया था।

इस शिकायत को नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी युसूफ सौदागर ने गंभीरता से लिया और आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करते हुए इस मामले की जांच की जिम्मेदारी पीएसआई परशुराम सूर्यगंध को दिया।

उल्लेखनीय है कि पीएसआई सूर्यगंध ने शिकायतकर्ता से जानकारी ली और जीपीएस के संकेत पर मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित किशन गंज थाना पहुंच गए। किशनगंज थाना प्रभारी के सहयोग से मारुति अर्टिगा कार भी बरामद हो गई।

लेकिन इसमें अड़चन भी थी, चूंकि किराये पर ली गई इस कार को प्रतिदिन 3000 हजार रूपये के दर से आरोपी इदरीसी ने लिया था। लेकिन आरोपी मो. सोहैल युसूफ शाह और शाहिद जलाल अंसारी ने मारुति अर्टिगा कार संख्या UP 32- NK 4794 को इंदौर निवासी अंकित अग्रवाल के हाथों 8 लाख रूपये में बेच चुके थे।

बहरहाल इंदौर पुलिस की मदद से मुंबई के नेहरू नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित मारुति अर्टिगा कार को बरामद कर लिया है। जांच में कई नए मामलों का खुलासा हुवा है, पुलिस अब तक आरोपियों के पास से 3 वाहनों की जानकारी ली है।

नेहरू नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी युसूफ सौदागर के मार्गदर्शन पीएसआई सूर्यगंध, हवालदार वानखेड़े और सूर्यवंशी ने इस मामले को सुलझाने में अहम् भूमिका निभाई है, पीएसआई सूर्यगंध कर रहे हैं

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *