सरकार और फाउंडेशन का तीसरा खादी अभियान को मुंबईकरों का समर्थन

घाटकोपर में 200 से अधिक छात्राओं ने निकली खादी महोत्सव रैली

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आजादी का अमृतमहोत्सव में खादी को बढ़ावा देने के लिए एस.के.सोमैया विनय मंदिर सेकेंडरी और जूनियर कॉलेज के 200 से अधिक छात्राओं ने खादी महोत्सव 2023 की रैली में हिस्सा लिया। यह रैली स्कूल से विद्याविहार रेल्वे स्टेशन आर. एन.गांधी रोड होकर राजावाडी हॉस्पिटल, राजावाडी पोस्ट ऑफीस, राजावाडी गार्डन होते हुए स्कूल में आकर संपन्न हुआ।

जिसमें ह्यूमैनिटेरियन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन और भारत सरकार के खादी ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) के साथ साझेदारी कर इस महोत्सव में एक के बाद एक न्यू अध्याय जोड़ता जा रहा है। इसके तहत मुंबई में अलग अलग हिस्सों में खादी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

इस मौके पर खादी ग्राम उद्योग आयोग के डायरेक्टर योगेश भामारे और ह्यूमैनिटेरियन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन (एचडब्लूएआरएफ) के संस्थापक क्रिस्टीन स्वामीनाथन के साथ ट्रस्टी राइजन एस स्वामीनाथन, प्रेम पंजाबी, श्राईन एस स्वामीनाथन, बाबिना शेख असिस्टंट प्रोफेसर गवर्नमेंट ऑफ महाराष्ट्र इस्माईल युसुफ कॉलेज, एस.के. सोमय्या विनयमंदिर सेकंडरी स्कूल और ज्युनिअर कॉलेज के प्राध्यापिका स्मिता भोसले और सहायक प्रधानाध्यापिका अमिता पटेल व कॉलेज की टीचर सहित कई मान्यवर इस मौके पर मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती स्मरण के साथ खादी फॉर नेशन, खादी फ़ॉर फैशन खादी फॉर ट्रान्सफॉर्मरमेशन बी वोकल फॉर लोकल बाय खादी एंड आत्मनिर्भर भारत के स्लोगन का नारा देते हुए खादी महोत्सव पर बल दिया गया। इस अवसर पर HWARF फाउंडेशन के संस्थापक क्रिस्टीन स्वामीनाथन ने कहा कि हम खादी का प्रचार कर अपनी संस्कृति को लोगों के बीच फिर से लाने के प्रयास में हैं।

क्योंकि इस सदी की युवा पीढ़ी को यह बताया जा सके की खादी हमारे धरोहरों में से एक है। इस लिहाज से अपने धरोहरों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। खादी महोत्सव के साथ यह हमारा तीसरा अभियान था, हमें स्कूलों से समर्थन मिल रहा है और छात्र भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। खादी फॉर नेशन खादी फ़ॉर फैशन खादी फॉर ट्रान्सफॉर्मरमेशन बी वोकल फॉर लोकल बाय खादी एंड आत्मनिर्भर भारत को महाराष्ट्र सरकार महोत्सव के तौर पर चला रहा है।

Tegs: # Mumbaikars support the third Khadi campaign of the government and the foundation.

 129 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *