जीतो के एग्जीबिशन को मुंबईकरों का मिला प्रतिसाद

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में महिलाओं की सहभागिता 

मुश्ताक खान/मुंबई। जीतो इंटरनेशनल (JITO International) कि गोरेगांव महिला चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय एग्जीबिशन को समाज के लोगों के साथ-साथ मुंबईकरों का अच्छा प्रतिसाद मिला।

गोरेगांव पश्चिम के जवाहर हॉल में संपन्न हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jain International Trade Organization) के एग्जीबिशन का उद्घघाटन मुख्य अतिथि संगीता राठौड़ ने किया।

इस अवसर पर जीतो गोरेगांव के अध्यक्ष कीर्तिजी कांठेड़, मुख्य सचिव पंकज जी लोढ़ा, जीतो अपैक्स के प्रमुख लोगो में उत्तमजी जैन, सिद्धार्थजी भंसाली, श्रीमती सुमन बचावत, एड़. मीनल खोना, श्रीमती जयश्री भंडारी, संगीता गन्ना, निधि मेहता आदि उपस्थित थीं। इस मौके पर श्रीमती संगीता राठौड़ (सेलो ग्रुप) के साथ सभी अतिथियों का ढोल -तासों के साथ स्वागत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिवसीय जीतो समर एग्जीबिशन का प्रारंभ नवकार मंत्र व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जीतो गोरेगांव महिला चैप्टर की सदस्यों द्वारा एक स्वागत फ्लैग मार्च भी हॉल परिसर में निकाली गई।

झंडों में जीतो लेडीज विंग की विभिन्न परियोजनाएं और जैन चिन्ह का प्रतीक था। इस दौरान मुख्य अतिथि संगीता जी राठौड़ ने रिबन काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। दर असल जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड  ऑर्गनाइजेशन) समर एग्जीबिशन गोरेगांव महिला चैप्टर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशख्त बनाना है।

महिला चैप्टर कि अध्यक्षा सुरेखा पुनमिया ने बताया कि हमारी संस्था का यह भी उद्देश्य है कि इस आयोजन को भव्य तरीके से आगे बढ़ाया जाए। ताकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट, नारी सशक्तिकरण को और आगे बढ़ाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि जीतो गोरेगांव महिला चैप्टर द्वारा (बी 2 बी एवं बी 2 सी) प्रोजेक्ट स्वयं – रोशनी के तहत जवाहर हॉल, गोरेगांव में संपन्न हुआ। इस एग्जीबिशन में कुल 110 स्टॉल लगाए गए थे। यहां गोरेगांव चैप्टर की सदस्यों द्वारा उन्हें अधिक से अधिक व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

चैप्टर द्वारा प्रदर्शनी में एक विशेष परियोजना अन्नपूर्णा का भी शुभारंभ किया गया। ताकि खरीदार और विक्रेता दोनों के बीच घरेलू भोजन की मांग और आपूर्ति की खाई को पाटा जा सके। यह परियोजना डेटा का भंडार होगी जो समाज की भोजन व्यवस्तओं व्यवस्थाओं को पूरा करेगा।

चाहे वह दैनिक हो या कभी-कभार, जिससे हमारे जैन होमप्रोन्योर अपने क्षेत्र के लोगों के बड़े हिस्से तक पहुंचने में सक्षम होंगे। इस परियोजना का वर्तमान भूगोल गोरेगांव से भायंदर के बीच होगा। एग्जीबिशन में तीनों कैटेगरी के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस एग्जीबिशन में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम कि सूत्रधार श्रीमती विद्या जैन रहीं। इसके बाद मुख्य सचिव जीतो गोरेगांव चैप्टर द्वारा स्वागत भाषण हुवा, इस मौके पर चैप्टर की सदस्यों ने सभी को शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य सचिव महिला विंग ध्रुति मेहता द्वारा दिया गया।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *