डॉ.बाबा साहेब की जयंती पर भक्तिमय हुई मुंबई

मुश्ताक खान/मुंबई। भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर कि 131वीं जयंती मुंबई सहित पूरे देश में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चेंबूर हाकर्स युनियन संलग्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर उत्सव समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में सद्भावना का जीता जगता मिसाल देखा गया। चेंबूर (Chembur) के एन जी आचार्य मार्ग पर स्थित बुद्ध वंदना के बाद जरूरतमंद छात्रों को स्कूल किट के तौर पर नोटबुक और पेन आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा इफ्तार पार्टी (Iftar Party) और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संवैधानिक तरीके से किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर हाकर्स युनियन संलग्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर उत्सव समिति के सदस्यों ने संविधान के रचिता व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा गौतम बुद्ध और छात्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर आदर पुर्वक पुष्प माल्यार्पण किया गया।

इसके बाद बुद्ध वंदना में बड़ी संख्या में स्थानीय फेरीवाले व समिति के लोगों हिस्सा लिया। इस अवसर पर उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय भालेराव ने कहा कि आज 14 अप्रैल डॉ. बाबा साहब की 131वीं जयंती है। इस अवसर पर हम सब यह प्रण करें कि आप एक बार भारत के संविधान को जरूर पढ़ेंगे।

चूंकि संविधान के ज्ञान के अनुकूल आचरण कर भारतीय लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी बनेंगे। वहीं उपाध्यक्ष जयकर मागाडे ने कहा कि भारत के संविधान और बाबा साहब (Baba Saheb) में आस्था रखने वाले सभी भारतीयों से अनुरोध है कि इस दिन को हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस अवसर पर चंद्रकांत पवार, खजांची आर्यशिल जाधव, सलाहकार आजम शेख, सुरेश शिंदे, मोहम्मद इब्राहीम खान और संदीप गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *