बिन बारिश अंगवाली सड़क टोला में किचड़

सड़क पर घरों का पानी बहाने से बाज नहीं आ रहे मुहल्लेवासी

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली उत्तरी पंचायत के रहिवासी लंबे समय से आवागमन संबंधी सुदृढ़ मार्ग नहीं होने की ज्वलंत समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीण रहिवासियों द्वारा बीच सड़क पर अपने घरों का गंदा व दूषित पानी बहाए जाने से आम राहगीर परेशानी झेलने को विवश हो गये हैं। इस सड़क मार्ग पर बिन बारिश सालोभर किचड़ से सामना संभव है।

बता दें कि, अंगवाली गांव के प्रवेश द्वार स्कूल मोड़ से पूरे सड़क टोला के मार्ग में बिना वर्षा के बरसात जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है। तात्पर्य यह कि इस मुहल्ले के एक दर्जन से परिवार वाले पनशोखा टंकी होने के बावजूद भी घरों के दूषित पानी को बीच सड़क पर बहाना अपनी शान समझते हैं। इन परिवारों में यादव, कपरदार,एवं मुस्लिम परिवार के रहिवासी शामिल होना बताये जा रहे हैं।

उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने एक औपचारिक भेट में ‘जगत प्रहरी’ को बताया कि इन परिवारों को बीते दो वर्षों से समझाते, मना करते रहे हैं। इसके बाद भी इन पर कोई असर नही पड़ता। मुखिया के अनुसार अब इनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई कराना ही एक मात्र विकल्प है।

उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को प्रातः मुहल्ले की कई महिलाएं इन परिवारों को बेवजह पानी बहाए जाने पर खोरी खोटी सुनाई है। कहा कि अपराह्न देर शाम पंचायत की जलसहिया भाग्यरानी देवी, समाजसेवी रामबिलास रजवार आदि ने नित्य सर्वाधिक पानी बहाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

दूसरी ओर सार्वजनिक चौक मंडपवारी से सटा एक होटल के निकट मुख्य मार्ग को गंदगी के अंबार ने पुरी तरह बाधित कर दिया है। उक्त स्थल पर बदबू तो उत्पन हो ही रही है, साथ ही मंदिर के पूजारी तथा आम ग्रामीणों को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या समाधान को लेकर रहिवासियों के लाख आरजू मिन्नत का प्रशासनिक महकमा पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। शायद बोकारो जिला प्रशासन यहां किसी महामारी के इंतजार में है।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *