विकास के लिए कराहता रहा उजियारपुर, लौटता रहा सांसद निधि राशि-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। एक ओर विकास के लिए तरसता रहा समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता, वहीं दूसरी ओर लौटता रहा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का सांसद निधि राशि।

एक रिपोर्ट के हवाले से एक अप्रैल को उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने दी।
माले नेता सिंह ने कहा कि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में सड़क, नाला, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, विद्यालय भवन, स्टेट नलकूप, पुस्तकालय, विद्यालय एवं महाविद्यालयों का भवन एवं मूलभूत सुविधा, नहर निर्माण, दलसिंहसराय, मुसरीघरारी एवं ताजपुर में नेशनल हाईवे पर ओभरब्रीज निर्माण, सार्वजनिक शौचालय आदि क्षेत्र में काम करने की जरूरत थी।

इसके लिए सांसद निधि का राशि भी आवंटित हुआ, लेकिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने सांसद निधि खर्च करने में उदासीनता दिखाई। फलत: राशि लौट गया। माले नेता सिंह ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय को 5 करोड़ रूपये सांसद निधि का आवंटित किया गया।

तय समय के अंदर उन्होंने 2 करोड़ 36 लाख रूपये ही खर्च कर सके। बाकी करीब ढ़ाई करोड़ रुपए लौट गया। ठीक इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21, 21-22, 22-23 तथा 2023-24 में भी कथित तौर पर उपयोगिता के अभाव में सांसद निधि लौट जाने की जानकारी है।

माले नेता ने इस पर सांसद व् मंत्री राय से रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। माले नेता सिंह ने बकौल ठेकेदार कहा कि क्षेत्र में विकास योजना के क्रियान्वयन में मोटी राशि कमीशन मांगें जाने के चक्कर में ठेकेदार कार्य कराने को राजी नहीं हुए और राशि लौट गया। यह इस क्षेत्र के साथ अन्याय है और इस अन्याय का बदला 2024 में क्षेत्र की जनता नित्यानंद राय से सांसदी छिनकर लेगी।

 53 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *